MI vs KKR TATA IPL 2025 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 8 विकेट से रौंदा, डेब्यूटेंट अश्वनी कुमार और रयान रिकेल्टन रहे जीत के हीरो, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
मुंबई बनाम कोलकाता (Photo credit: X @mipaltan and @KKRiders)

Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders Match Scorecard: मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला 31 मार्च(सोमवार) को  मुंबई(Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम(Wankhede Stadium) में खेला गया. मुंबई इंडियंस (MI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 12.5 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 121 रन बनाकर यह मैच अपने नाम कर लिया. सलामी बल्लेबाज रयान रिकलटन ने 41 गेंदों में 62 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उनके साथ सूर्यकुमार यादव ने 9 गेंदों में 27 रन बनाकर तेजी से मैच खत्म कर दिया. विल जैक्स ने 16 रन बनाए, जबकि रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आउट हो गए. कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने 2.5 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट झटके, लेकिन वह अपनी टीम को जीत की ओर नहीं ले जा सके. यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाईट राइडर्स को मात्र 116 रनों पर समेटा, डेब्यूटेंट अश्वनी कुमार ने लगाया विकेटों का चौका, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया, युवा तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए और कोलकाता की बल्लेबाजी लाइनअप को तहस-नहस कर दिया. उनके अलावा दीपक चाहर ने 2 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि हार्दिक पांड्या और मिशेल सैंटनर को 1-1 सफलता मिली। कोलकाता की पूरी टीम 16.2 ओवर में मात्र 116 रन पर सिमट गई.

कोलकाता की ओर से अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 26 रन (16 गेंद) बनाए, जबकि रामंदीप सिंह ने 22 रन (12 गेंद) और मनीष पांडे ने 19 रन (14 गेंद) का योगदान दिया. कप्तान अजिंक्य रहाणे (11 रन), आंद्रे रसेल (5 रन) और रिंकू सिंह (17 रन) बड़ी पारियां खेलने में असफल रहे. मुंबई के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक गेंदबाजी की और कोलकाता को संभलने का कोई मौका नहीं दिया. मुंबई इंडियंस ने 43 गेंद शेष रहते इस मुकाबले को 8 विकेट से जीत लिया और टूर्नामेंट में अपना खाता खोला. दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स को इस हार से झटका लगा है.