
Emotional Blackmail of Students: उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं अभी कुछ दिन पहले ही समाप्त हुई है. अब ऐसे में अभी फिलहाल कॉपीयों की जांच की जा रही है. लेकिन विद्यार्थियों की आंसर शीट में ऐसा कुछ लिखा हुआ दिख रहा है. जिसके कारण अब ये चर्चा का विषय बन गया है.उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है.
इस दौरान शिक्षकों को कॉपियों में लिखे कुछ इमोशनल नोट्स मिले. जिन्हें पढ़कर वे भी हैरान रह गए. कई छात्रों ने अपनी पारिवारिक स्थिति का हवाला देते हुए पास करने की गुहार लगाई है. सोशल मीडिया पर अब ये नोट्स वायरल हो रहे है. इस वायरल पोस्ट को सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:UP Board Exam Cancelled 2025: महाकुंभ के चलते प्रयागराज में 24 फरवरी की यूपी बोर्ड परीक्षा रद्द, जल्द होगी नई तिथि की घोषणा
आंसर शीट में पास करने की छात्रों ने लगाई गुहार
#श्रावस्ती: यूपी बोर्ड की कॉपियों की जांच के दौरान छात्रों ने "इमोशनल अत्याचार" का नया स्तर छू लिया!
"सर, अच्छे नंबर दे दें, नहीं तो घर वाले मारेंगे!" – इस मासूम लेकिन धमकी भरे संदेश के साथ एक छात्र ने अपनी कॉपी को आंसुओं से भिगोने की पूरी कोशिश की। वहीं, "दादा जी का देहांत हो… pic.twitter.com/R5h7xu1GBt
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 24, 2025
'सर अच्छे नंबर दे देना, नहीं तो घरवाले मारेंगे'
इस दौरान शिक्षकों को कुछ ऐसे विद्यार्थियों की आंसर शीट मिली है. जिसपर लिखा था,' नमस्ते सर, मुझे अच्छे नंबरों से पास करना, सर अगर मैं अच्छे नंबरों से पास नहीं हो पाया तो मेरे घरवाले मुझे बहुत मारेंगे. इसके साथ ही एक दुसरे छात्र ने लिखा,' सर मेरे दादाजी का देहांत हो गया था, तो मेरी तैयारी नहीं हो पाई. कृपया कर सर मुझे 70 में से 55 नंबर दे दे.मैं आपसे से हाथ जोड़कर निवेदन कर रहा हूं.
राज्य के कई शहरों में इस तरह से आंसर शीट में लिखा है
बता दें की श्रावस्ती के केवल एक ही जगह से नहीं, कई शहरों से इस तरह की आंसर शीट पर लिखा हुआ वायरल हो रहा है. जिसपर विद्यार्थियों ने अपनी अपनी समस्या बताई है और शिक्षकों को इमोशनल ब्लैकमेल करके पास करने का निवेदन किया है.