VIDEO: बीच सड़क पर नाबालिग की युवक ने की बेरहमी से पिटाई, जमकर लात घूसे बरसाएं, श्रावस्ती जिले का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@News1IndiaTweet)

श्रावस्ती, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक नाबालिग के साथ जमकर मारपीट की गई. इस नाबालिग को एक युवक ने बीच सड़क पर लात घूसों से पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये घटना भिनगा क्षेत्र के खलवा बाजार की बताई जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है एक नाबालिग एक दूकान के सामने खड़ा होता है और दुपहिया से एक युवक इसके सामने पहुंचता है तो नाबालिग दूकान के अंदर भागने की कोशिश करता है.

लेकिन ये युवक इस नाबालिग को खींचकर बाहर लाता है और बीच सड़क पर जमकर इसकी पिटाई करता है. इसके बाद युवक इसकी गर्दन भी दबाता है. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया X पर @News1IndiaTweet नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: झांसी में नाबालिग छात्र के साथ मारपीट! अधेढ़ उम्र के शख्स ने जमकर बरसाएं थप्पड़, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने किया मामला दर्ज

नाबालिग के साथ बीच सड़क पर मारपीट

बीच सड़क पर नाबालिग की बेरहमी से पिटाई

इस मारपीट का सीसीटीवी सामने आया है. जिसमें देख सकते है की काफी बेरहमी से ये युवक इस नाबालिग के साथ मारपीट कर रहा है. नाबालिग को वह तमाचे और लातों से मारता है. नाबालिग जाने की कोशिश करता है और तो कई बार उसे पकड़कर घसीटता है.

सोशल मीडिया पर लोगों ने जताया रोष

इस घटना के बाद भिनगा कोतवाली क्षेत्र की ओर से मामले की जांच की बात सोशल मीडिया X पर बताई गई है. इस मारपीट के बाद लोगों ने भी रोष जताया है और इस युवक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.