Fact Check: आजकल ऑनलाइन ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं. अब प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. हाल ही में एक फर्जी अप्रूवल लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि आपका ₹50,000 का लोन मंजूर हो गया है. लेकिन, इसके लिए ₹2,750 का डॉक्यूमेंटेशन चार्ज भरना होगा.
हालांकि, PIB Fact Check ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है और इसे फेक बताया है.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के नाम पर ठगी,
An approval letter claims to grant a loan of ₹50,000 under PM Mudra Yojana on payment of ₹2,750 as documentation charges #PIBFactCheck
❌This letter is #Fake
✅Refinancing Agency - MUDRA doesn't lend directly to micro-entrepreneurs/individuals
✅Mudra loans under Pradhan… pic.twitter.com/jpSIsynlEW
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 31, 2025
मुद्रा लोन के बारे में सच्चाई जानें
सरकार ने स्पष्ट किया है कि मुद्रा योजना के तहत MUDRA खुद किसी को भी सीधे लोन नहीं देती. बल्कि, बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) और माइक्रो फाइनेंस संस्थानों (MFI) के माध्यम से ही लोन दिए जाते हैं. यदि आप मुद्रा लोन लेना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी बैंक या अधिकृत वित्तीय संस्था से संपर्क करना चाहिए.
फर्जीवाड़े से कैसे बचें?
- कोई भी दस्तावेज़ शुल्क या प्रोसेसिंग फीस ऑनलाइन जमा न करें.
- बैंक या अधिकृत संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी लें.
- अगर आपको इस तरह का कोई फर्जी लेटर मिलता है, तो तुरंत इसकी रिपोर्ट करें.
- कभी भी अज्ञात स्रोतों से मिले लिंक पर क्लिक न करें.
पीएम मुद्रा योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का मकसद छोटे उद्यमियों को सशक्त बनाना है, लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा उठाकर भोले-भाले लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में ज़रूरी है कि हम सतर्क रहें और किसी भी फर्जीवाड़े का शिकार न बनें.













QuickLY