![Coronavirus: चीन के वुहान से लौटे भारतीयों ने मानेसर शिविर में किया हरियाणवी गाने पर डांस, वीडियो हुआ वायरल Coronavirus: चीन के वुहान से लौटे भारतीयों ने मानेसर शिविर में किया हरियाणवी गाने पर डांस, वीडियो हुआ वायरल](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/02/Indian-Wuhan-380x214.jpg)
मानेसर: चीन (China) के वुहान (Wuhan) शहर से आज भरतीय यात्रियों (Indian Passengers) का दूसरा जत्था दिल्ली पहुंच गया है. इससे पहले शनिवार सुबह भारतीय यात्रियों के पहले जत्थे की स्वदेश वापसी हुई, जिन्हें नई दिल्ली में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, छावला शिविर और हरियाणा के मानेसर (Manesar) में भारतीय सेना शिविर में 14 दिनों के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. हरियाणा के मानेसर में आइसोलेशन शिविर (Manesar Isolation Center) में ठहरे भारतीयों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वो एक हरियाणवी गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. एक ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में करीब 10 लोगों का एक ग्रुप कमरे में हरियाणवी गाने (Haryanavi Song) पर डांस करता दिख रहा है और इन सभी ने मास्क पहन रखा है. कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते चीन के हुबेई प्रांत (Hubei province) से भारत लाए गए करीब 300 भारतीय छात्रों को सेना ने गुड़गांव से लगभग 18 किलोमीटर दूर मानेसर में शिविर में रखा गया है.
बता दें कि शनिवार को एयर इंडिया के जंबो बी 747 विमान ने 324 भारतीय नागरिकों के पहले जत्थे को चीन के वुहान शहर से उड़ान भरी थी और सुबह 7.26 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा. इन भारतीयों को भारतीय सेना ने मानेसर के पास शिविर में रखा है, ताकि डॉक्टरों और स्टाफ के सदस्यों की एक टीम दो सप्ताह तक कोरोनावायरस संक्रमण के किसी भी संकेत की अच्छी तरह से निगरानी कर सकें.
देखें वीडियो-
Guess???? pic.twitter.com/w2ZA47s1lX
— Dhananjay kumar (@dhananjaypro) February 2, 2020
रिपोर्ट्स के अनुसार, स्क्रीनिंग और संगरोध (screening and quarantine) की प्रक्रिया में दो चरण शामिल होंगे. पहला दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर होगा और दूसरा हरियाणा के मानेसर में होगा. इसका मतलब यह है कि अगर किसी व्यक्ति में इस वायरस संक्रमण के संकेत मिलते हैं तो उसे बेस अस्पताल दिल्ली छावनी में आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा. यह भी पढ़ें: चीन में कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग मास्क के तौर पर सैनिटरी पैड से लेकर ब्रा तक का कर रहे हैं इस्तेमाल, देखें तस्वीरें
गौरतलब है कि शनिवार तक इस बीमारी के कारण 304 लोगों की मौत हो गई है और 14 हजार से ज्यादा लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. चीन के एनएससी के अनुसार सभी लोगों की मौत हुबेई प्रांत में हुई है. रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को इस संक्रमण के 4,562 नए संदिग्ध मामले सामने आए. शनिवार को 315 मरीज गंभीर रूप से बीमार हो गए, जबकि 85 लोगों को की हालत में सुधार आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.