शिक्षक दिवस महज सार्वजनिक अवकाश नहीं बल्कि एक वैश्विक उत्सव है. कुछ देशों में इसकी अलग-अलग तारीखें हो सकती हैं, उदाहरण के लिए भारत में 5 सितंबर, चीन में 10 सितंबर, अमेरिका में 6 मई, ईरान में 2 मई, सीरिया, मिस्र, लीबिया, मोरक्को में 28 फरवरी, इंडोनेशिया में 25 नवंबर इत्यादि, लेकिन विश्व स्तर पर विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस दिवस का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) एवं एजुकेशनल इंटरनेशनल की साझेदारी में किया जाता है. इस अवसर पर दुनिया भर के शिक्षकों की उपलब्धियों के अनुसार सम्मानित किया जाता है. बता दें कि पूरे विश्व में लगभग 100 से ज्यादा देश इस दिन विश्व शिक्षक दिवस मनाते हैं. इस वर्ष विश्व शिक्षक दिवस गुरुवार (5 अक्टूबर 2023) को मनाया जायेगा. आइये जानते हैं विश्व शिक्षक दिवस कब, क्यों और कैसे मनाया जाता है.
5 अक्टूबर को ही क्यों मनाया जाता है?
साल 1966 में राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) और अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की बैठक हुई, जिसमें शिक्षकों के अधिकारों, दायित्वों, रोजगार और आगे की शिक्षा के साथ गाइडलाइन बनाने की सिफारिश की गई. 5 अक्टूबर 1994 को यूनेस्को ने अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की सिफारिश को मान्यता देते हुए इसी दिवस को विश्व शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई. वस्तुतः यह दिन पेरिस में यूनेस्को द्वारा आयोजित इंटर-गवर्नमेंटल सम्मेलन का एक हिस्सा था, जिसने अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के सहयोग से शिक्षकों की स्थिति को मान्यता दी. यूनेस्को के अनुसार उच्च शिक्षा में शिक्षा कर्मियों को कवर करते हुए 1966 की सिफारिश के पूरक के लिए 1997 में उच्च शिक्षा शिक्षा कर्मियों की स्थिति से संबंधित सिफारिश को अपनाया गया था. इसके बाद साल 1994 में 5 अक्टूबर को प्रत्येक वर्ष विश्व शिक्षा दिवस मनाया जा रहा है.
विश्व शिक्षक दिवस सेलिब्रेशन
शिक्षा के बिना किसी भी देश के विकास की कल्पना बेमानी होगी, इसलिए विश्व शिक्षा दिवस का हर देश में अपने-अपने तरीके से स्वागत किया जाता है. शिक्षकों के सम्मान में दुनिया भर के देशों में तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. गौरतलब है कि 5 अक्टूबर के दिन दुनिया भर में सौ से ज्यादा देशों में विश्व शिक्षा के तरह-तरह के आयोजन किये जाते हैं. बहुत सारे देशों में सार्वजनिक अवकाश रखा जाता है, लेकिन अवकाश के इन पलों को लोग अपने शिक्षकों के साथ शेयर करते हैं, उन्हें उपहार, बधाई कार्ड एवं फूलों के गुलदस्ते दिये जाते हैं. विश्व शिक्षक दिवस पर लोग अपने शिक्षकों को ऑनलाइन शुभकामनाएं देते है. भारत में भी विश्व शिक्षक दिवस पर लोगों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है. इंटरनेट के इस जमाने में लोग अपने शिक्षकों को शुभकामनाएं संदेश भेजते हैं, बहुत सारे लोग ऑनलाइन के माध्यम से अपने अध्यापकों को उपहार एवं बुके आदि भेजकर उनके प्रति कृतज्ञता जताते हैं.
विश्व शिक्षक दिवस पर साल 2023 की थीम
इस वर्ष 2023 में विश्व शिक्षक दिवस की थीम यूनेस्को द्वारा निर्धारित की गई है. इस वर्ष का विषय है ‘हमें जो शिक्षा चाहिए उसके लिए शिक्षकों की आवश्यकता: शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए वैश्विक अनिवार्यता’. इसका मूल मकसद शिक्षकों की संख्या में आ रही कमी को रोकना, तथा उनकी संख्या को बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को शिक्षित करना हो सकता है. इसके महत्व को देखते हुए हर देश की सरकार क वैश्विक एजेंडे में सबसे ऊपर रखना है.