World Teachers' Day 2023 Messages in Hindi: आज दुनिया भर के शिक्षकों के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए विश्व शिक्षक दिवस यानी वर्ल्ड टीचर्स डे (World Teachers' Day) मनाया जा रहा है, जिसे अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस (International Teachers' Day) के तौर पर भी जाता है. दरअसल, भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teachers' Day) मनाए जाने के ठीक एक महीने बाद यानी 5 अक्टूबर को दुनिया भर में विश्व शिक्षक दिवस मनाया जाता है. दरअसल, साल 1966 में संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन यानी यूनेस्को और अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की बैठक हुई, जिसमें शिक्षकों के अधिकारों, दायित्वों, रोजगार और आगे की शिक्षा के साथ गाइडलाइन बनाने की सिफारिश की गई. इसके बाद 5 अक्टूबर 1994 को यूनेस्को ने अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की सिफारिश को मान्यता देते हुए 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस मनाने की घोषणा की, तब से यह सिलसिला बरकरार है.
हर साल 5 अक्टूबर को यानी वर्ल्ड टीचर्स डे पर दुनिया भर में सौ से ज्यादा देशों में शिक्षकों के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस दिन शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए शिक्षकों को उपहार, गुलदस्ते देकर उनका आभार व्यक्त किया जाता है. ऐसे में इस अवसर पर आप भी इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए शिक्षकों को हैप्पी वर्ल्ड टीचर्स डे विश कर सकते हैं.
1- दिया ज्ञान का भंडार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
हैं आभारी उन गुरुओं के हम,
जिन्होंने किया कृतज्ञ अपार हमें.
हैप्पी वर्ल्ड टीचर्स डे
2- गुरु का दर्जा उस रब से भी ऊंचा है,
गुरु समान कोई ना दूजा है,
वो रब कौन है ये गुरु ने ही बताया है,
अपने ज्ञान के प्रकाश से उसने पत्थर पर भी फूल खिलाया है.
हैप्पी वर्ल्ड टीचर्स डे
3- हर राह आसान हो जाती है,
जब गुरु का साथ मिलता है,
फिर चाहे कितने ही आए जीवन में बदलाव,
गुरु के चरणों में ही आराम मिलता है.
हैप्पी वर्ल्ड टीचर्स डे
4- गुमनामी के अंधेरे में था,
पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे,
अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई मुझ पर कि,
गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया.
हैप्पी वर्ल्ड टीचर्स डे
5- सबसे अच्छा शिक्षक वह होता है,
जो आपके सवालों का जवाब देने के बजाय,
आपके भीतर स्वयं उत्तर खोजने की,
चिंगारी को जलाने में मदद करता है.
हैप्पी वर्ल्ड टीचर्स डे
गौरतलब है कि शिक्षा के महत्व और इसमें शिक्षकों की अहम भूमिका को उजागर करने के लिए ही शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस दिन शिक्षकों को शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सम्मानित किया जाता है. भले ही दुनिया भर में विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है, लेकिन अलग-अलग देश विभिन्न तारीखों पर अपने यहां शिक्षक दिवस मनाते हैं. भारत में जहां 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है तो वहीं चीन में 10 सितंबर, अमेरिका में 6 मई, ईरान में 2 मई, सीरिया, मिस्र, लिबिया और मोरक्को में 28 फरवरी को और इंडोनेशिया में 25 नवंबर को टीचर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है.