Jharkhand Foundation Day 2024 Messages in Hindi: वनों की भूमि या बुशलैंड के तौर पर लोकप्रिय झारखंड राज्य का स्थापना दिवस (Jharkhand Foundation Day) का जश्न हर साल 15 नवंबर को मनाया जाता है. देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित झारखंड अपनी प्राकृतिक संपदा के साथ-साथ आदिवासी समाज की दृढ़ता, वीरता और स्वाभिमान के लिए जाता जाता है. राज्य के लोगों और यहां की खनिज संपदा ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. दरअसल, 15 नवंबर 2000 में बिहार के दक्षिणी भाग से अलग करके झारखंड राज्य का गठन (Jharkhand State Foundation) किया गया था. बता दें कि जनजाति के मुखिया बिरसा मुंडा (Birsa Munda) 1870 के दशक में छोटा नागपुर क्षेत्र में अंग्रेजों के खिलाफ आदिवासी विद्रोह का नेतृत्व कर रहे थे, उनका जन्म 15 नवंबर को हुआ था. उनके योगदान और अथक प्रयासों की बदौलत साल 2000 में झारखंड एक स्वायत्त राज्य के रूप में अस्तित्व में आया और यह भारत का 28वां राज्य बन गया.
झारखंड में रहने वाले आदिवासी लंबे समय से अपने लिए एक अलग राज्य की मांग कर रहे थे, क्योंकि आजादी के बाद यहां के आदिवासी सामाजिक आर्थिक लाभ से वंचित थे और वे मुख्य धारा में शामिल होना चाहते थे. लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार झारखंड राज्य अस्तित्व में आया, इसलिए राज्य स्थापना दिवस पर आप भी इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स और कोट्स को भेजकर झारखंड वासियों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
गौरतलब है कि झारखंड राज्य स्थापना के गौरवशाली पल को याद करने और देश के भीतर राज्य की विशिष्ट सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और भौगोलिक पहचान को जीवंत बनाए रखने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य राज्य के वंचितों की आवाज को महत्व देना और सभी क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देना है. इस दिन राज्य का प्रत्येक नागरिक यहां की संस्कृति और परंपराओं का उत्सव मनाता है.