Tiger Viral Video: शेर और तेंदुए की तरह बाघ (Tiger) भी अपनी तेज रफ्तार व शिकार करने के अंदाज के लिए जाना जाता है, इसलिए इस शिकारी से जंगल के कमजोर जानवर दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं. कई बार जंगल से निकलकर ये खूंखार शिकारी जानवर भी रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं, जिन्हें देखकर लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर टाइगर का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें रात के अंधेरे में केले के पेड़ के पीछे एक बाघ को छिपते हुए देखा जा सकता है. इस नजारे को देखकर जहां लोगों में दहशत फैल गई तो वहीं पूरे इलाके में हड़कंप भी मच गया. इस वीडियो को वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.
वीडियो को @abhinews915241 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन लिखा है- जंगल से निकल कर आबादी क्षेत्र में पहुंचा बाघ, राहगीरों ने बाघ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, बाघ के देखे जाने से लोगों में दहशत का माहौल, पीलीभीत के थाना हजारा क्षेत्र के ग्राम मुरैनिया का मामला. यह भी पढ़ें: Viral Video: शहर की सड़क पर रात के अंधेरे में टहलता दिखा शेरों का झुंड, कैमरे में कैद हुआ हैरान करने वाला नजारा
केले के पेड़ के पीछे छिपा दिखा खूंखार टाइगर
#UPNews #viralvideo #MidiNews@UpForest2
जंगल से निकल कर आबादी क्षेत्र में पहुंचा बाघ
राहगीरों ने बाघ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल,
बाघ के देखे जाने से लोगों में दहशत का माहौल,
पीलीभीत के थाना हजारा क्षेत्र के ग्राम मुरैनिया का मामला pic.twitter.com/D6xAXi80rp
— india public khabar (@abhinews915241) November 13, 2024
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ केले के पेड़ के पीछे छिपा हुआ है, उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे कि वो किसी पर हमला करने की तैयारी में है. जब वहां से गुजर रहे राहगीरों की नजर इस जानवर पर पड़ी तो उन्हें अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हुआ. घटना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की बताई जा रही है, जहां जंगलों से अक्सर जंगली जानवर निकलकर रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं. इस तरह से रात के समय जंगली जानवरों के रिहायशी इलाकों में देखे जाने की घटनाओं को लेकर लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं.