Jio Rs 11 Recharge Plan: जियो ने लॉन्च किया 11 रुपये का प्लान, 1 घंटे के लिए मिलेगा 10GB हाई-स्पीड डेटा, यहां जानें पूरी डिटेल

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए एक और किफायती रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जो खासकर हाई-स्पीड डेटा की जरूरत रखने वालों के लिए है. इस नए प्लान में यूजर्स को सिर्फ 11 रुपये में 10GB डेटा (Jio 10GB data 1 hour validity) मिलेगा, और इसे केवल 1 घंटे के भीतर इस्तेमाल करना होगा.

 

क्या है Jio का Rs 11 प्लान?

जियो का Rs 11 रिचार्ज एक डेटा-बूस्टर पैक (Jio Rs 11 Recharge Plan) है, जो केवल मौजूदा प्रीपेड प्लान के साथ ही उपयोग किया जा सकता है. इस पैक में 10GB हाई-स्पीड 4G डेटा मिलेगा, लेकिन यह डेटा सिर्फ 1 घंटे के लिए वैध रहेगा. मतलब, यदि आपको इस डेटा का पूरा लाभ उठाना है, तो आपको इसे 1 घंटे के भीतर इस्तेमाल करना होगा.

BSNL और Airtel से बढ़ी प्रतिस्पर्धा

जियो के इस नए प्लान के लॉन्च के पीछे BSNL और एयरटेल से बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कदम उठाया गया है. BSNL ने हाल ही में अपनी सेवाओं में सुधार किया है और इसका प्लान 16 रुपये में 2GB डेटा 24 घंटे के लिए उपलब्ध कराता है, जो ग्राहकों के बीच आकर्षण का कारण बन रहा है. वहीं, एयरटेल का Rs 11 पैक भी कुछ इसी तरह का है, जिसमें 10GB डेटा और 1 घंटे की वैधता मिलती है.

Jio का जवाब: सस्ते रिचार्ज प्लान्स

BSNL की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए, जियो ने हाल ही में 173 रुपये का नया रिचार्ज प्लान पेश किया है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB हाई-स्पीड डेटा और 300 फ्री SMS दिए जा रहे हैं. इस प्लान के साथ जियो के क्लाउड, JioCinema और JioTV जैसी अतिरिक्त सेवाओं का भी लाभ मिलेगा.

जियो के नए प्लान्स और किफायती कीमतों के साथ, यह साफ है कि कंपनी अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए लगातार नए और सस्ते विकल्प पेश कर रही है, जिससे वह अपने प्रतिस्पर्धियों के सामने मजबूती से खड़ी है.