NSE BSE Holiday Today : भारतीय शेयर बजार बीएसई और एनएसई आज शुक्रवार 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti Holidays) के अवसर पर कारोबार के लिए बंद रहेंगे. हालांकि भारत का सबसे बड़ा गैर-कृषि कमोडिटी एक्सचेंज यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पहले सत्र में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच बंद रहेगा, जबकि शाम के सत्र में शाम 5 बजे से ट्रेंडिंग शुरू होगी. एग्री एक्सचेंज नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) सुबह और शाम दोनों सत्रों में बंद रहेगा.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कारण 20 नवंबर (बुधवार) को भी स्टॉक एक्सचेंज (Indian stock exchanges) की छुट्टी रहेगी. इसके बाद 25 दिसंबर (बुधवार) को क्रिसमस की छुट्टी के चलते घरेलू बाजार बंद रहेंगे.
बीएसई हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, भारतीय बाजार में 2024 में कुल 16 दिनों की छुट्टियां है. इस साल अब तक 13 दिन एनएसई और बीएसई बंद हो चुके हैं. इससे पहले 1 नवंबर को लक्ष्मी पूजन (दीपावली) की छुट्टी थी.
यह भी पढ़े-Bitcoin Price: बिटकॉइन 93400 डॉलर के पार, झूमे निवेशक, जनवरी में छू सकता है $100000 का आंकड़ा
गौरतलब हो कि भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लगातार छठे दिन लाल निशान में बंद हुआ. सेंसेक्स 110.64 अंक (0.14%) गिरने के बाद 77,580 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 26.35 अंक (0.11%) की मामूली गिरावट के बाद 23,532 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी बैंक 91 अंक (0.18%) चढ़कर 50,179 पर पहुंच गया.
सेंसेक्स पैक में कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, एम एंड एम, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप गेनर्स रहे. वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और टाटा मोटर्स टॉप लूजर्स रहे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,159 शेयर हरे, 1,798 शेयर लाल निशान पर रहे. वहीं, 93 शेयर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ.
बाजार के जानकारों का कहना है कि सेंसेक्स और निफ्टी 50 में गिरावट का सिलसिला वैश्विक दबाव और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के चलते जारी है.