Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से 5 करोड़ की फिरौती मांगने वाले एक आरोपी को कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को व्हाट्सएप पर धमकी भरा संदेश मिला था, जिसमें दावा किया गया था कि अगर सलमान खान को अपनी जान की सलामती चाहिए, तो उन्हें कथित तौर पर "हमारे मंदिर में आकर माफी मांगनी होगी या फिर 5 करोड़ रुपये देने होंगे."
ये धमकी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई के नाम से दी गई थी, जिसमें कहा गया था कि यदि सलमान खान उनकी शर्तों को पूरा नहीं करेंगे, तो उनके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे.
ये भी पढें: Salman khan Death Threat: सलमान खान को फिर मिली धमकी, मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को किया मैसेज
इससे पहले भी एक धमकी संदेश में सलमान से 2 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई थी. इस मामले में कर्नाटक पुलिस ने 6 नवंबर को राजस्थान के एक 32 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर महाराष्ट्र पुलिस को सौंपा था.
पुलिस ने बताया कि इस घटना से पहले, 24 अक्टूबर को भी जमशेदपुर के एक व्यक्ति को सलमान खान को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. दिलचस्प बात यह है कि 18 अक्टूबर को भेजी गई धमकी के बाद 21 अक्टूबर को उसी व्यक्ति ने एक माफीनामा भेजा था, जिसमें कहा गया था कि धमकी देने वाला संदेश "गलती से भेज दिया गया था."
यह घटनाएं हाल ही में 12 अक्टूबर को मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सामने आई हैं. इस मामले में तीन हमलावरों ने सिद्दीकी पर हमला किया था, जिससे पुलिस इन घटनाओं को गंभीरता से लेकर जांच में जुटी है.