Salman khan Death Threat: सलमान खान को फिर मिली धमकी, मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को किया मैसेज
Salman Khan (Photo Credits FB)

मुंबई, 8 नवंबर : बॉलीवुड स्टार सलमान खान को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है. इस बार मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में गुरुवार आधी रात के आसपास सलमान खान के लिए धमकी भरा मैसेज आया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धमकी के मैसेज में बताया गया है कि 'सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई' पर एक गाना लिखा गया है. धमकी के मैसेज में कहा है कि एक महीने के भीतर गाना लिखने वाले को मार दिया जाएगा. उसकी हालत ऐसी जाएगी कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा. अगर सलमान खान में हिम्मत है तो उसे बचा कर दिखाएं. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज जांच शुरू कर दी है. धमकी देने वाली की अभी पहचान नहीं हुई हैं.

जानकारी के अनुसार, 22 दिनों में पांचवीं बार सलमान खान को धमकी मिली है. इससे पहले भी उन्हें जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी मिल चुकी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीते दिनों भी मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम फोन करके सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी. उस धमकी में सलमान खान को हिरण शिकार के मामले में बिश्नोई समाज मंदिर में जाकर माफी मांगने और पांच करोड़ रुपये देने की मांग की गई थी. यदि ऐसा नहीं किया गया तो हम उन्हें जान से मार देंगे. हमारा गैंग अभी भी सक्रिय है. यह भी पढ़ें : Chand Mera Dil: ‘चांद मेरा दिल’ में एक साथ नजर आएंगे लक्ष्य और अनन्या पांडे, अगले साल सिनेमाघरों में देगी दस्तक (View Posters)

बता दें कि बीते गुरुवार को बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता शाहरुख खान को भी कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली थी. बांद्रा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. बांद्रा पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया तो छत्तीसगढ़ के रायपुर का निकला. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर दबिश देकर फैजान खान को ढूंढ निकाला है.

मुंबई पुलिस ने रायपुर पहुंचकर फैजान खान से पूछताछ की. पूछताछ के बाद फैजान ने आईएएनएस बातचीत के दौरान कहा था कि दो नवंबर को मेरा फोन गुम हो गया था, जिसकी रिपोर्ट मैंने खामडीह पुलिस स्टेशन (रायपुर) में दे रखी है. मेरे घर पर स्थानीय पुलिस के साथ मुंबई से दो पुलिसकर्मी आए थे. उन्होंने मुझसे शाहरुख खान के धमकी मामले में करीब दो घंटे पूछताछ की. मुंबई पुलिस ने मुझे नोटिस दे दिया है और 14 तारीख को पूछताछ के लिए मुंबई बुलाया है. मैं मुंबई जाऊंगा. मैंने उनके साथ पूरा सहयोग किया है