अगर तुलसी को सही दिशा में नहीं लगाया तो हो सकते हैं गंभीर नुकसान, जानिए किन पेड़-पौधों को किस दिशा में लगाना चाहिए
तुलसी (Photo credits: Wikimedia commons)

Vastu Tips: प्रकृति के प्रति बढ़ता आकर्षण आज घरों में भी नजर आने लगा है. आज हर कोई नया घर बनाते समय हरियाली का भी ख्याल रखता है. घर के चारों ओर लगे हरे-भरे वृक्ष (Green Plants) जहां उसके घर को शीतल छाया प्रदान करते हैं, वहीं उससे उगने वाले फल सेहत के लिए लाभकारी (Plants are Beneficial for Health) होते हैं, साथ ही उनसे अच्छी भली आय हो जाती है. यानी आम के आम गुठलियों के दाम, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने अथवा किराये के घरों में बागवानी को लिए वृक्ष या पौधे लगाने से पहले आप वास्तु (Vastu) के नजरिये से भी देख लेना चाहिए कि गलत तरीके से गलत पेड़-पौधे आपको लाभ कम नुकसान ज्यादा दे सकता है. सुविख्यात वास्तु शास्त्री रवींद्र पाण्डेय (Ravindra Pandey) का कहना है कि अगर गलत दिशा में तुलसी का पेड़ (Basil) भी लगा दिया जाये तो यह व्यक्ति विशेष के लिए घातक भी साबित हो सकता है.

वास्तु के अनुरूप लगाएं पेड़-पौधे

हरियाली पसंद करने वाले लोग अपने घर का निर्माण करते समय प्रकृति के संसर्ग में रहने के लिए फूलों के पौधे अथवा शो वाले पेड़ पौधे लगवाते हैं. इसमें कोई शक नहीं कि फल-फूल के पौधे देखने में भी सुंदर लगते हैं और ताजे फल भी देते हैं. लेकिन यदि आप यह कार्य करने से पहले किसी वास्तु शास्त्री से भी इस विषय पर राय मशविरा कर लें तो भविष्य की संभावित नुकसानों से बचा जा सकता है, बल्कि इससे वास्तु का सकारात्मक असर भी पड़ता है.

दिशा का रखें ध्यान

रवीन्द्र पांडेय के अनुसार, घर में सही वास्तु के हिसाब से लगाए गए पेड़-पौधे घर-परिवार के लिए लाभदायक हो सकते हैं. इसमें दिशा का भी बहुत महत्व होता है. उदाहरण के लिए अगर बरगद का वृक्ष पूर्व में, पीपल का वृक्ष पश्चिम में अथवा गूलर का पेड़ दक्षिण में लगाया जाए तो यह लाभकारी हो सकता है. जबकि इन्हीं पेड़ों को विपरीत दिशा में लगाया जाए तो अशुभ परिणाम भी दे सकता है. आंगन अथवा घर के मुख्य द्वार पर कैकटस के पेड़ लगाना भी नुकसानदेह साबित हो सकता है. इसके अलावा दूध वाले पौधे भी नुकसानदेह हो सकते हैं. अलबत्ता आंगन में नीम का पेड़ सकारात्मक ऊर्जा देने के साथ-साथ घर परिवार के लिए कल्याणकारी साबित होता है.

घर के उत्तर दिशा में आंवले का पेड़ भी लाभदायक होता है. मान्यता है कि आंवले के पेड़ में विष्णु जी का वास होता है, इसलिए भी यह आपके सारे कष्टों का निवारण करता है. इसी तरह तुलसी के पौधे को लक्ष्मी का रूप माना जाता है. यदि आपके घर में किसी तरह की नकारात्मक ऊर्जा बनी हुई है तो तुलसी का पौधा उसे नष्ट करने का सामर्थ्य रखता है.

अलबत्ता इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि तुलसी का पौधा दक्षिण दिशा में ना लगाएं. यह आपके लिए घातक भी साबित हो सकता है. तुलसी औषधीय गुणो वाला पौधा होता है. इसके बारे में कहा जाता है कि तुलसी का पौधा घर में आने वाली विपत्तियों को रोकता है. वास्तु के अनुसार तुलसी का पौधा उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा की ओर लगाना शुभकारी माना जाता है. कम लोगों को पता होगा कि तुलसी का एक नन्हा सा पौधा अपने चारों ओर 50 मीटर के वातावरण को शुद्ध रखता है. यह भी पढ़ें: दिन ही नहीं रात में भी ऑक्सीजन देते हैं ये 5 पौधे, सेहत और पर्यावरण के लिए इन्हें माना जाता है लाभदायक

केला, बांस और हल्दी का पेड़ होता है शुभ

केले का पौधा धार्मिक नजरिए से काफी महत्वपूर्ण होता है. गुरुवार के दिन इस पेड़ की पूजा भी की जाती है. केले का पेड़ ईशान कोण में लगाना शुभकारी साबित होता है. आम का पेड़ हर दृष्टि से बहुपयोगी वृक्ष होता है, लेकिन वास्तु के अनुरूप नहीं लगा हो तो बच्चों के सेहत पर इसका गलत असर पड़ सकता है.

वास्तु के अनुसार बांस का पेड़ घर के आंगन में लगाने से व्यक्ति विशेष का काम तेजी से होता है. वास्तु में भी बांस के पेड़ को उन्नति, दीर्घायु और सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. हिंदू धर्म में भी बांस को शुभ माना जाता है. इसके अलावा हल्दी का पेड़ भी काफी शुभकारी माना जाता है. कुछ लोग इसे गणपति का पौधा भी मानते हैं. इसे घर के किसी भी कोने में लगाया जा सकता है.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.