
बलरामपुर, छत्तीसगढ़: शिक्षक ही बच्चों के भविष्य को बनाते है, लेकिन कई ऐसे शिक्षक होते है, जो इस पेशे को कलंक लगाने का काम करते है. ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते है. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें शिक्षक ने इस पेशे को शर्मसार कर दिया है. ये शिक्षक क्लास में शराब पीकर स्कूल की क्लास में छोटी छोटी छात्राओं के साथ डांस कर रहा है. ये घटना छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक के पशुपतिपुर गांव की है. ये प्राथमिक स्कूल का मामला बताया जा रहा है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बताया जा रहा है की इन शिक्षक को सस्पेंड किया गया है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @KhabarChalisa नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Baghpat School Video: नशे में धूत होकर स्कूल पहुंचे हेडमास्टर, महिला टीचर के साथ अभद्रता कर दी गालियां, बाग़पत जिले के नांगल गांव का वीडियो आया सामने
नशे में धुत शिक्षक ने क्लास में छात्राओं के साथ किया डांस
बलरामपुर: शराब के नशे में छात्राओं संग डांस करता शिक्षक, वीडियो वायरल#cgnews #Balrampur #Teacher #dances #students #alcohol #video #viral pic.twitter.com/20xULweuVJ
— Khabar Chalisa (@KhabarChalisa) July 4, 2025
वीडियो से जानकारी आई सामने
घटना पाशुपतिपुर गांव स्थित एक सरकारी स्कूल की है. प्रिंसिपल लक्ष्मीनारायण सिंह को एक स्टाफ सदस्य ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जिसमें शिक्षक मोबाइल पर गाना बजाकर कक्षा में लड़कियों के साथ डांस करते नज़र आए. उनकी हालत देख साफ पता चलता है कि वे नशे में धुत थे.
छात्रों ने लगाए मारपीट
स्कूल के छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि शिक्षक अक्सर शराब पीकर स्कूल आते हैं, और कई बार बच्चों के साथ मारपीट भी करते हैं.बच्चों की शिकायत से यह मामला और गंभीर बन गया.
विधायक और शिक्षा विभाग ने जताई नाराजगी
वीडियो के सोशल मीडिया पर फैलते ही स्थानीय विधायक और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इसे शर्मनाक करार देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की. अधिकारियों ने माना कि शिक्षक की यह हरकत शिक्षा प्रणाली के लिए गंभीर धक्का है.जिला शिक्षा अधिकारी डी.एन. मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित कर दिया, और उन्हें डीईओ कार्यालय में अटैच किया गया है. बीईओ मनीष कुमार से मांगी गई रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया गया.