Baghpat School Video: नशे में धूत होकर स्कूल पहुंचे हेडमास्टर, महिला टीचर के साथ अभद्रता कर दी गालियां, बाग़पत जिले के नांगल गांव का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@News1IndiaTweet)

बागपत, उत्तर प्रदेश: शिक्षकों के कुछ ऐसे मामले सामने आ जाते है जो इस पेशे को बदनाम कर जाते है. ऐसे ही एक घटना बागपत जिले से सामने आई है. जहांपर एक हेडमास्टर स्कूल में शराब पीकर ही पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने स्कूल की महिला शिक्षिका को भद्दी भद्दी गालियां दी और उसको मारने की कोशिश भी की . इस घटना का वीडियो महिला टीचर ने अपने मोबाइल में बना लिया.

महिला टीचर का आरोप है कि हेडमास्टर ने उसे जातिसूचक गालियां दी.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर @News1IndiaTweet नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Madhya Pradesh: नशे में धुत्त होकर स्कूल परिसर पहुंचे प्रधानाध्यापक, लड़खड़ाते हुए वीडियो वायरल

नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे हेडमास्टर

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक़ ये घटना बागपत जिले के छपरौली क्षेत्र के नांगल गांव के प्राइमरी स्कूल की है. यहांपर स्कूल के हेडमास्टर शराब के नशे में स्कूल पहुंचे. स्कूल में तैनात महिला टीचर ने आरोप लगाया है की हेडमास्टर ने उन्हें जातिसूचक गालियां दी है. इस दौरान वीडियो में देख सकते है कि हेडमास्टर और उनके साथ कोई दूसरा शख्स होता है. महिला टीचर कहती है, पुलिस बुलाई है मैंने, तो हेडमास्टर कहते है बुला. इस दौरान हेडमास्टर के सामने टीचर कहती है कि मैं रजिस्टर लेने आई हुई थी, मुझे ये गालियां देने लग गए. टीचर कहती है इतनी गंदी गालियां मैं क्यों सुनूंगी. इस दौरान महिला टीचर खूब खरी खोटी इस हेडमास्टर को सुनाती है. महिला टीचर कहती है कि स्कूल में क्या चल रहा है, कुछ अता पता नहीं है, बस पैसे लेने का पता है.

शिक्षिका ने लगाया मारने की कोशिश का आरोप

महिला शिक्षिका ने हेडमास्टर पर आरोप लगाया है की जब हेडमास्टर गाली देने लगे तो उन्होंने विरोध किया तो वे गुस्सा हो गए और उन्हें मारने के दौड़ पड़े. इस दौरान महिला शिक्षिका ने पुलिस भी बुलवाई थी. जो काफी देर तक पूछताछ कर रही थी.