अगर आप इन 2 समस्याओं से हैं पीड़ित तो आपको COVID-19 संक्रमण का खतरा हो सकता है दूसरों से 10 गुना ज्यादा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Coronavirus Symptoms: कोरोना वायरस (Coronavirus) से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है और इसकी रोकथाम के लिए दुनिया के अधिकांश देशों ने लॉकडाउन (Lockdown) किया है. आंकड़ों पर नजर डालें तो दुनियाभर में अब तक करीब 20 लाख लोग नोवेल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) से संक्रमित बताए जा रहे हैं, जबकि मरने वालों की तादात 1 लाख 26 हजार के पार पहुंच गई है. इनमें अमेरिका में सबसे ज्यादा 25 हजार से ज्यादा लोग मौत की आगोश में समा चुके हैं. वहीं भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े बढ़कर 11439 हो गए हैं, जबकि 377 लोग इस बीमारी के चलते दम तोड़ चुके हैं. हालांकि कोरोना वायरस के आम लक्षणों (Coronavirus Symptom) की बात करें तो इनमें सूखी खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत इत्यादि शामिल है, लेकिन इसके अलावा भी दो ऐसी समस्याएं है, जिनसे पीड़ित लोगों को कोरोना संक्रमण का खतरा दूसरों की तुलना में 10 गुना ज्यादा हो सकता है.

सूंघने और स्वाद चखने की क्षमता प्रभावित होना

इंटरनेशनल फोरम ऑफ एलर्जी एंड रायनोलॉजी में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, ऐसा व्यक्ति जिसमें इंफ्लूएंजा के लक्षण हो और उसके सूंघने और स्वाद चखने (Smell And Taste Loss Problem) की क्षमता प्रभावित हो रही है तो वह भी कोविड-19 का मरीज हो सकता है. अमेरिका स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया सैन डिएगो में ईएनटी डॉक्टर और रिसर्च की सह-लेखिका कैरोल यान के अनुसार, अगर आपके सूंघने और स्वाद चखने की क्षमता कम हो गई है तो आपके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा औरों की तुलना में 10 गुना ज्यादा हो सकता है. यह भी पढ़ें: कोरोना संकट: भारतीयों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय ने सुझाए हैं ये प्राकृतिक उपाय, COVID-19 बचाव के लिए इन्हें आजमाएं

अध्ययनकर्ताओं के अनुसार, कोविड-19 (COVID-19) के प्रमुख लक्षण अब भी बुखार, सूखी खांसी और सांस लेने में दिक्कत महसूस होना ही है, लेकिन थकान, सूंघने और स्वाद चखने की क्षमता में कमी भी इसके सामान्य लक्षण हो सकते हैं. इस अध्ययन में यह पुष्टि हुई है कि सूंघने और स्वाद चखने की क्षमता का कम होना भी कोविड-19 संक्रमण का शुरुआती लक्षण हो सकता है.

कोरोना वायरस संक्रमण के आम लक्षण

आमतौर पर कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित मरीजों में फ्लू जैसे लक्षण ही नजर आते हैं. सांस संबंधी समस्याएं, बुखार, खांसी, नाक बहना इत्यादि इस महामारी के सामान्य लक्षण हैं. गंभीर मामलों में इस संक्रमण से निमोनिया, सेवर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम, किडनी फेलियर तक की नौबत आ सकती है, यहां तक की मरीज की मौत भी हो सकती है. बहरहाल, अगर आपकी सूंघने और स्वाद चखने की क्षमता प्रभावित हो रही है, तो इसे हल्के में लेने के बजाय फौरन डॉक्टर से संपर्क करें.