
Akshay Kumar Reveals Reason Behind Box Office Failures: साल 2024 अक्षय कुमार के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ. उनकी तीन फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन तीनों ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. अब अभिनेता अपनी आगामी फिल्म 'स्काई फोर्स' (Sky Force) को लेकर सुर्खियों में हैं, जो आज यानी 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में अक्षय के साथ वीर पहाड़िया और सारा अली खान भी मुख्य भूमिका में हैं. हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने की वजह पर अपनी राय साझा की. जब उनसे पूछा गया कि भारतीय सिनेमा इतनी मुश्किल दौर से क्यों गुजर रहा है, तो अक्षय ने बिना किसी हिचक कहा कि इसकी सबसे बड़ी वजह OTT प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता है. Sky Force Review: भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित ‘स्काई फोर्स’ साहस और बलिदान की अनूठी कहानी, स्क्रीन पर जमी अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की जोड़ी!
अक्षय ने कहा, "मैं बहुत से लोगों से मिलता हूं और वो कहते हैं कि हम इसे OTT पर देख लेंगे. कोविड के दौरान लोगों को घर पर फिल्में देखने की आदत हो गई थी. आज भी लोग घर पर आराम से अपनी सुविधानुसार फिल्में देखना पसंद करते हैं. यही वजह है कि थिएटर में फिल्में फ्लॉप हो रही हैं." 'स्काई फोर्स' से अक्षय को काफी उम्मीदें हैं. यह फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर बताई जा रही है, जिसमें भारतीय वायुसेना की प्रेरक कहानी दर्शाई जाएगी. अक्षय ने कहा कि वह इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिलने की उम्मीद है.
देखें 'स्काई फोर्स' का ट्रेलर:
बॉलीवुड में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती लोकप्रियता को लेकर कई बार चर्चाएं होती रही हैं. अक्षय कुमार का यह बयान एक बार फिर इस मुद्दे को चर्चा में ले आया है. अब देखना होगा कि 'स्काई फोर्स' अक्षय के लिए 2024 का सूखा खत्म कर पाती है या नहीं.