गूगल का जन्म 4 सितंबर, 1998 को हुआ था. इसे लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में अपने पीएचडी प्रोजेक्ट के तहत विकसित किया था. उनका उद्देश्य एक ऐसा सर्च इंजन बनाना था जो वेब पेजों की गुणवत्ता को उनके लिंक के आधार पर माप सके. गूगल का पहला नाम ‘बैकब्रेन’ रखा गया, लेकिन बाद में इसे ‘गूगल’ नाम दिया गया, जो ‘गुगोल’ (गणित में 100 नंबर के अंतिम दो शून्य से लिया गया. साल 1998 में उन्होंने अपनी पहली आधिकारिक वेबसाइट को औपचारिक लॉन्च किया. देखते-देखते गूगल एक प्रमुख सर्च इंजन के रूप में विकसित हो गया. आज, गूगल महज एक सर्च इंजन नहीं है, बल्कि कई सेवाओं और उत्पादों का एक विशाल पारिस्थितिकी तंत्र बन चुका है.
गूगल का इतिहास
गुगल (Google) की स्थापना पीएचडी के दो छात्रों सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज ने 1098 में किया था, जो 90 के दशक के अंत में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान कार्यक्रम में मिले. दोनों की चंद मिनट मुलाकात के बाद उनमें समानता का अहसास हुआ कि उनके दृष्टिकोण समान है. खासकर वर्ल्ड वाइड वेब को अत्यधिक सुलभ बनाने की दिशा में. 4 सितंबर 1998 को Google की स्थापना हुई थी. 27 सितंबर 1998 को Google Inc. का आधिकारिक जन्म हुआ. शुरू के 7 वर्षों तक 4 सितंबर को गुगल की वर्षगांठ मनाई गई. तत्पश्चात सर्च इंजन द्वारा अनुक्रमित किये जा रहे पृष्ठों की रिकॉर्ड संख्या की घोषणा के साथ 27 सितंबर को गुगल की वर्षगांठ घोषित की गई. यह भी पढ़ें : Popcorn Game Google Doodle: क्लासिक पॉपकॉर्न का जश्न मना रहा है गूगल, डूडल के जरिए समर्पित किया यह इंटरैक्टिव गेम
गुगल से जुड़े रोचक तथ्य
* गूगल शब्द गूगोल से आया है. यह इस बात का प्रतीक है कि कंपनी का उद्देश्य विशाल मात्रा में जानकारी को व्यवस्थित करना है.
* गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जानेवाला फेसबुक है, इसके बाद यूट्यूब और खुद गुगल आता है.
* गुगल में जो नीला, लाल, पीला और हरा रंग देखा जाता है, उसके पीछे मूल सोच यह है कि ये चारों रंग संतुलित और आकर्षक हैं
* गूगल मैप्स केवल दिशा दिखाने के लिए नहीं किया जाता, बल्कि इस व्यवसायियों द्वारा इसका अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.
* गूगल के कर्मचारियों को ‘गूगलर्स’ कहा जाता है, जबकि नये जुड़े स्टाफ को नूगलर्स कहा जाता है. एक स्टाफ के तौर पर खाना, जिम के साथ तमाम सुविधाएं सुलभ होती हैं.
* अपनी डेटा प्रोसेसिंग के लिए गूगल के पास दुनिया की सबसे बड़ी सुपरकंप्यूटर नेटवर्क उपलब्ध है.
भारत में गूगल की स्थिति
भारत में गूगल का आगमन 2004 में हुआ. तत्पश्चात भारतीय बाजार में इसका काफी विस्तार हुआ. आज, गूगल भारत में प्रमुख इंटरनेट सेवा प्रदाता के रूप में सक्रिय है, जो सर्च इंजन, गूगल मैप्स, गूगल ड्राइव, यूट्यूब, और अन्य सेवाओं के माध्यम से उपयोग किया जाता है. यह डिजिटल मार्केटिंग, क्लाउड सेवाओं और एआई प्रौद्योगिकी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. भारतीय यूजर्स के लिए गूगल ने कई भाषाओं में सेवाएं उपलब्ध कराई हैं, ताकि उपयोगकर्ता अपनी भाषा में जानकारी पा सके. गूगल भारत में कई कार्यक्रमों, स्टार्टअप्स को सहयोग देना और तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने आदि का भी पुरजोर समर्थन कर रहा है. सारांश में गूगल की पोजीशन भारत में काफी प्रभावशाली है.