UP Meat Ban: अवैध बूचड़खाने होंगे बंद, धार्मिक स्थलों के पास मीट बिक्री पर रोक; यूपी में नवरात्रि और राम नवमी पर सख्ती
सीएम योगी (Photo : X)

Navratri 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने नवरात्रि और राम नवमी के मद्देनजर सख्त निर्देश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अधिकारियों को आदेश दिया कि प्रदेशभर में अवैध बूचड़खानों को तत्काल बंद किया जाए और धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई जाए. शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने सभी जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्तों और नगर निगम आयुक्तों को इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

सरकार ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई भी इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ यूपी नगर निगम अधिनियम, 1959 और खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2006 व 2011 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढें: VIDEO: सीएम योगी के बयान पर मुख्यमंत्री स्टालिन का पलटवार, कहा- ‘यह राजनीति की ब्लैक कॉमेडी है’

राम नवमी पर पूरी तरह मीट बिक्री और पशु वध पर रोक

इसके अलावा, राम नवमी के अवसर पर यानी 6 अप्रैल 2025 को पूरे प्रदेश में मीट बिक्री और पशु वध पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इस दिन कोई भी दुकान मीट नहीं बेच सकेगी. सरकार ने यह निर्णय धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया है और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि इस दिन राज्य में कहीं भी मांस की बिक्री न हो.

राम नवमी पर भव्य आयोजन के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम नवमी को भव्य तरीके से मनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी जिलों के अधिकारियों को आदेश दिया है कि प्रदेशभर के मंदिरों में 24 घंटे का अखंड पाठ (लगातार श्रीरामचरितमानस का पाठ) आयोजित किया जाए. मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि यह आयोजन सभी जिलों में बड़े स्तर पर किया जाएगा, ताकि भक्त भगवान श्रीराम की आराधना कर सकें.

धार्मिक आस्था और कानून व्यवस्था पर सरकार का फोकस

सरकार का कहना है कि ये फैसले धार्मिक आस्था को बनाए रखने और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से लिए गए हैं. नवरात्रि और राम नवमी के दौरान माहौल शांतिपूर्ण और श्रद्धामय बना रहे, इसके लिए प्रशासन को सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं.