
Kangana Ranaut Apologizes to Javed Akhtar: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत और मशहूर गीतकार-लेखक जावेद अख्तर के बीच चल रहे मानहानि केस का अंत हो गया है. बांद्रा कोर्ट में प्रस्तुत आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, कंगना ने बिना शर्त अपने पुराने सभी बयान वापस ले लिए हैं. कोर्ट रिकॉर्ड्स के मुताबिक, कंगना ने अपने बयान में कहा, "मैं 19.07.2020 को दिए गए इंटरव्यू और उसके बाद किए गए सभी बयानों को बिना शर्त वापस लेती हूं और भविष्य में दोबारा ऐसा न करने का वचन देती हूं." Kangana Ranaut Controversial Statement: 'कंगना रनौत को पार्टी की नीति पर बयान देने की अनुमति नहीं है', मंडी सांसद के बयान पर भाजपा ने दी प्रतिक्रिया
इसके बाद कंगना ने जावेद अख्तर से हुई असुविधा के लिए माफी भी मांगी और उनके प्रति सम्मान जताया. इस बयान के बाद जावेद अख्तर ने उनकी माफी स्वीकार कर ली और अपना मानहानि का मुकदमा वापस लेने के लिए सहमति दे दी.
कंगना रनौत की बिना शर्त माफी:
View this post on Instagram
यह मामला 2020 से चल रहा था, जब कंगना के एक इंटरव्यू के बयान को लेकर जावेद अख्तर ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. हालांकि, दोनों पक्षों के बीच कोई औपचारिक समझौता नहीं हुआ, लेकिन कंगना की सार्वजनिक माफी और अख्तर की सहमति के बाद यह मामला अब समाप्त हो चुका है.