04 Jun, 20:47 (IST)

04 Jun, 20:25 (IST)

04 Jun, 20:03 (IST)

आज शाम की नामाज यानी मगरिब की नमाज के बाद कानपुर में ईद का चांद नजर आया है.

04 Jun, 19:12 (IST)

04 Jun, 18:50 (IST)

भारत में पहला रोजा 7 मई को हुआ था. इससे हिसाब लगाया जाए तो 4 जून तक 29 रोजे पूरे हो जाएंगे और 5 या 6 जून को ईद मनाई जा सकती है.

04 Jun, 18:43 (IST)

रमजान के पूरे महीने मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा यानि उपवास रखते हैं. सूर्योदय के बाद कुछ खाते अथवा पीते नहीं हैं. शाम को सूर्यास्त के बाद रोजा इफ्तार किया जाता है. इस महीने में नमाज भी कसरत से पढ़ी जाती. रात में ईशा की नमाज के बाद तरावीह की विशेष नमाज का पठन किया जाता है.

04 Jun, 18:35 (IST)

दुनिया के सभी देशों में ईद की तारीख की घोषणा करने के तरीके अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन त्योहार की शुरुआत चांद देखकर ही की जाती है. ईद का चांद देखने की प्रक्रिया इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार होती है. खास बात है कि पूरे विश्व में एक ही दिन ईद नहीं मनाई जाती है, हालांकि सभी देशों में महज एक या दो दिन का फर्क होता है. कई देशों के मुस्लिम लोग खुद चांद न देखने के बजाय उन अधिकारियों पर निर्भर होते हैं जिन्हें चांद देखने की जिम्मेदारी दी जाती है.

04 Jun, 18:26 (IST)

देशों की भौगोलिक स्थितियों के आधार पर अलग-अलग समय पर चांद दिखाई पड़ता है. वैसे, अगर आज चांद का दीदार नहीं हुआ तो कल 30वां रोजा होगा और गुरुवार को ईद मनाई जाएगी.

लखनऊ: रमजान का पवित्र महिना खत्म होने वाला है. चांद के दीदार के साथ ही रमजान के पावन महीने का समापन हो जाता है. 1 शवाल को ईद-उल-फितर मनाई जाती है. इस ईद को मीठी ईद भी कहा जाता है. रमजान के पूरे महीने भर मुस्लिम समुदाय के लोग अल्लाह को राजी करने के लिए रोजे (उपवास) रखते हैं. करीब महीनेभर के रोजों के बाद ईद का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. देश में आज शाम ईद का चांद नजर आ सकता है.

यह मुकद्दस महिना अब लगभग खत्म हो गया है. दरअसल ईद का त्योहार चांद के दीदार पर निर्भर रहता है. आज शाम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, आजमगढ़, अलीगढ, आगरा, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर और रामपुर में लोग ईद-उल-फितर के चांद को देखने की कोशिश करेंगे. आपको बता दें कि सऊदी अरब समेत कई खाड़ी देशों में लोगों ने सोमवार शाम को शवाल के चांद का दीदार किया और आज ईद मनाई जा रही है.

आपको बता दें कि भारत में पहला रोजा 7 मई को हुआ था. इस हिसाब लगाया जाए तो 4 जून तक 28 रोजे पूरे हो जाएंगे. सऊदी अरब के साथ कई खाड़ी देशों में रमजान 5 मई से शुरू हुआ.