
Lucknow Shocker: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक कलयुगी बेटे ने अपने ही माता-पिता की हथौड़े से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मृतक बुजुर्ग दंपति के छोटे बेटे की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के जबरौली गांव की है.
मृतक जगदीश वर्मा (70) और उनकी पत्नी शिवप्यारी (68) गांव में रहते थे. जगदीश वर्मा लोहार का काम करते थे. उनके दो बेटे हैं— बड़ा बेटा ब्रिशकित उर्फ लाला और छोटा बेटा देवदत्त.
संपत्ति के लालच में हैवान बना बेटा
राजधानी लखनऊ के थाना मोहनलालगंज क्षेत्रान्तर्गत बुजुर्ग दम्पत्ति की हत्या की घटना के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा दी गयी बाइट...!!#Lko_Big_Breaking@lkopolice pic.twitter.com/1gl2eFnHVb
— RAJA.JOURNALIST.LUCKNOW AWAAZ.HAQ.KI (@RSaheb6440) February 16, 2025
संपत्ति विवाद बना जानलेवा
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से संपत्ति को लेकर जगदीश वर्मा और उनके बड़े बेटे ब्रिशकित के बीच विवाद चल रहा था. आए दिन घर में झगड़े होते थे. स्थानीय लोगों के अनुसार, शनिवार देर रात एक बार फिर ब्रिशकित और उसके माता-पिता के बीच विवाद हुआ. बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर बेटे ने हथौड़े से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया. माता-पिता ने बचने की कोशिश की, लेकिन वह लगातार वार करता रहा. उनकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी.
अस्पताल में तोड़ा दम
पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग दंपति को मोहनलालगंज सीएचसी में भर्ती कराया. हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
मोहनलालगंज एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गांव में दहशत का माहौल
इस दोहरे हत्याकांड के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ब्रिशकित अक्सर माता-पिता से झगड़ता था, लेकिन कोई नहीं सोच सकता था कि वह इस हद तक हैवान बन जाएगा. पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है.