Solar Eclipse 2022: आज यानी 30 अप्रैल 2022 को साल का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) लगने जा रहा है, जो कि आंशिक सूर्य ग्रहण (Partial Solar Eclipse) होगा. हालांकि साल का यह पहला सूर्य ग्रहण आंशिक है, इसलिए भारत में इसे नहीं देखा जा सकेगा. ऐसे में इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. सूतक काल मान्य नहीं होने की वजह से धार्मिक कार्यों में किसी तरह की रूकावट नहीं रहेगी. यह सूर्य ग्रहण इसलिए भी खास माना जा रहा है, क्योंकि साल के पहले सूर्य ग्रहण के साथ शनैश्चरी अमावस्या (Shani Amavasya) का खास संयोग बना है. यह एक ऐसा संयोग है जो सालों बाद बना है. भले ही साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, लेकिन इस खगोलीय घटना को लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देखा जा सकता है. आइए जानते हैं इस खगोलीय घटना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें...
सूर्य ग्रहण का समय
सूर्य ग्रहण 2022 तिथि- 30 अप्रैल से 1 मई 2022
सूर्य ग्रहण प्रारंभ- मध्य रात्रि 12.15 बजे से (30 अप्रैल 2022)
सूर्य ग्रहण समाप्त- सुबह 04.07 बजे तक (1 मई 2022)
ग्रहण का चरम- मध्य रात्रि 2.11 बजे.
कहां-कहां दिखेगी यह खगोलीय घटना
साल का पहला आंशिक सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. हालांकि इस खगोलीय घटना को दक्षिण अमेरिका के कई भागों में, प्रशांत महासागर, अटलांटिक और दक्षिण ध्रुव में देखा जा सकेगा. यह भी पढ़ें: Warning on Surya Grahan 2022: आज है साल का पहला सूर्य ग्रहण! भारत में ग्रहण नहीं दिखने पर भी रखना होगा इन बातों का ध्यान!
ऐसे ऑनलाइन देख सकते हैं ग्रहण
मध्य रात्रि में लगने के कारण सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, लेकिन इस खगोलीय घटना में दिलचस्पी रखने वाले लोग ऑनलाइन यूट्यूब पर लाइव देख सकेंगे. कई चैनल यूट्यूब पर ग्रहण को लाइव दिखाते हैं.
यहां देखें लाइव
कब लगता है सूर्य ग्रहण
30 अप्रैल यानी आज साल का पहला सूर्य ग्रहण है, इसके बाद फिर दूसरा सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगेगा. धार्मिक और वैज्ञानिक नजरिए से सूर्य ग्रहण को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. खगोल विज्ञान के अनुसार, हमारी पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है और चंद्रमा पृथ्वी के चारों ओर घूमता है. इस परिक्रमा के दौरान जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है तो कुछ देर के लिए सूर्य की रोशनी पृथ्वी पर नहीं पड़ती है, ऐसे में इस घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है. यह भी पढ़ें: Shanichari Amavasya 2022: क्या है शनिश्चरी अमावस्या का महत्व एवं मुहूर्त? जानें शनि की महादशा से बचने के अहम उपाय!
शनि अमावस्या और सूर्य ग्रहण का संयोग
साल का पहला सूर्य ग्रहण मेष राशि और भरणी नक्षत्र में लगने वाला है. इसके साथ ही इस दिन शनैश्चरी अमावस्या का खास संयोग बन रहा है. दरअसल, जब भी अमावस्या तिथि शनिवार को पड़ती है तो उसे शनैश्चरी या शनि अमावस्या कहा जाता है. हालांकि शनैश्चरी अमावस्या और सूर्य ग्रहण का अद्भुत संयोग बहुत कम ही देखने को मिलता है, जो कई सालों बाद आज बना है.