
Sunrisers Hyderabad Cricket Team vs Rajasthan Royals Cricket Team IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का दूसरा मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों अपने अभियान की शुरुआत इस मैच को जीकर करना चाहेंगी. सनराइजर्स हैदराबाद पिछले संस्करण में रिकॉर्ड तोड़ने वाली टीम थी. क्योंकि वे कई बार 270 रन के आंकड़े को पार कर गए थे. हालांकि वे फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गए और उपविजेता बने. लेकिन इस साल उन्होंने ईशान किशन को शामिल करके अपनी बल्लेबाजी को और मजबूत किया है. पैट कमिंस टीम की अगुआई करेंगे और उनके पास एक बार फिर विस्फोटक बल्लेबाजी क्रम है.
दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स ने अपने पुराने खिलाड़ियों को बरकरार रखा है. लेकिन जोस बटलर को जाने दिया है. उन्होंने जोफ्रा आर्चर और श्रीलंकाई स्पिन थीक्षाना और वानिन्दु हसरंगा को चुना. संजू सैमसन इस सीज़न में टीम की कप्तानी करेंगे, लेकिन चोट के कारण वे शुरुआती तीन मैचों में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे. उनकी जगह रियान पराग कप्तान होंगे. ऐसी में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11 में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी फिर एक बार नजर आ सकती हैं. दोनों बल्लेबाजों ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में फिर एक बार अपनी टीम ताबड़तोड़ शुरुआत देने के लिए दोनों खिलाड़ी तैयार हैं. इसके अलावा नंबर तीन ईशान किशन खेलते हुए नजर आ सकतें हैं. नंबर 4 पर नीतीश कुमार रेड्डी और पांच पर हेनरिक क्लासेन खेल हुए नजर आ सकतें हैं. अभिनव मनोहर, सचिन बेबी और अनिकेत वर्मा में कोई दो नंबर 6 और 7 पर खेल सकतें हैं. जबकि अथर्व तायडे का भी विकल्प हैं.
वहीं गेंदबाजी में पैट कमिंस, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी के ऊपर ज़िम्मेदारी होगी। जबकि स्पिन में एडम ज़म्पा चौतह विदेशी खिलाड़ी के रूप में खेल सकतें हैं. हालांकि यहां पर राहुल चाहर भी हैं. जिनको मौका मिल सकता है. इसके अलावा इम्पैक्ट प्लेयर में राहुल चाहर और जयदेव उनादकट में से कोई एक खेल सकता हैं.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
राजस्थान की ओर से यशस्वी जयसवाल और संजू सैमसन ओपन करते हुए नजर आ सकतें हैं. वहीं नंबर तीन पर नीतीश राणा के खेल सकतें हैं. नंबर चार पर कप्तान रियान पराग के ऊपर खेलेंगे. पराग ने पिछले साल इस नंबर पर शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं फिनिशिंग की ज़िम्मेदारी ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर पर होगी. राजस्थान ने इन दोनों बल्लेबाजों पर भरोशा जताया है और मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था. नंबर 7 पत्र शुभम दुबे खेल सकतें है. जो पिछले साल भी राजस्थान टीम का हिस्सा थे और इस साल टीम ऑक्शन में फिर इनके ऊपर पर दाव लगाकर टीम में शामिल किया.
तेज गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा और फजलहक फारूकी खेलते हुए नजर आ सकतें हैं. हालांकि राजस्थान के पास तुषार देशपांडे और आकाश मढ़वाल का भी विकल्प हैं. जो खेल सकतें हैं. स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई वानिंदु हसरंगा करेंगे. जिनका साथ रियान पराग और नीतीश राणा दे सकतें हैं. कुमार कार्तिकेय और तुषार देशपांडे में से कोई एक खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल सकता हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी/अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, एडम ज़म्पा, मोहम्मद शमी.
इम्पैक्ट प्लेयर : राहुल चाहर/जयदेव उनादकट
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी.
इम्पैक्ट प्लेयर: कुमार कार्तिकेय/तुषार देशपांडे