
Sunrisers Hyderabad Cricket Team vs Rajasthan Royals Cricket Team, IPL 2025 2nd Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के आगामी सीजन में भाग लेने वाली सभी 10 टीमें जोर-शोर से आगामी सीजन की तैयारियों में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का दूसरा मुकाबला आज यानी 23 मार्च सनराइजर्स हैदराबाद क्रिकेट टीम (SRH) बनाम राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट टीम (RR) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. जबकि, राजस्थान रॉयल्स की कमान तीन मैचों के लिए रियान पराग (Riyan Parag) के कंधों पर हैं. Rajiv Gandhi Stadium Pitch Stats & Records: हैदराबाद में खेला जाएग IPL 2025 का दूसरा मुकाबला, SRH बनाम RR मैच से पहले जानें राजीव गांधी स्टेडियम की पिच रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें इस सीजन में अपना पहला मैच को जीतकर टूर्नामेंट का जीत के साथ आगाज करने का प्रयास करेगी. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होगा. सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमों ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था.
पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 मुकाबले खेले थे. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 8 मुकाबलों में जीत मिली थीं. जबकि, 5 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर रहे थे. सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग शानदार फॉर्म में हैं. बल्लेबाजी में ट्रैविस हेड और हेनरिक क्लासेन ने अच्छा प्रदर्शन किया है. गेंदबाजी में पैट कमिंस और हर्षल पटेल से टीम को काफी उम्मीदें होंगी.
दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स ने भी पिछले सीजन में उम्दा प्रदर्शन किया था. राजस्थान रॉयल्स ने 14 मैचों में 8 जीत और 5 हार के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर रहे थे. राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने अच्छा प्रदर्शन किया है. गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 13 और 10 विकेट लेकर टीम को अहम योगदान दिया था.
हेड टू हेड (SRH vs RR Head To Head Record)
आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुई भिड़ंत में अब तक कुल 20 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 मुकाबले ने अपने नाम किए हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम 9 मैच जीतने में सफल रही है. पिछले सीजन दोनों टीम के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे और दोनों मैचों को ही सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने नाम किया था.
ये टीम मार सकती हैं बाजी (SRH vs RR Match Winner Prediction)
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का पड़ला भारी नजर आ रहा हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासकर सनराइजर्स हैदराबाद की मजबूत गेंदबाजी और बल्लेबाजी के खिलाफ. सनराइजर्स हैदराबाद के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए वे टूर्नामेंट का दूसरा टी20 मुकाबला जीत सकती हैं. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की जीत की संभावना: 55%
राजस्थान रॉयल्स की जीत की संभावना: 45%.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितिश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, आदम ज़म्पा.
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितिश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेेश थीक्शना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे.