लक्ष्मी बाई का जन्म 19 नवंबर, 1835, काशी में हुआ था और उनकी म्रत्यु 17 जून, 1858 को, कोठा-की-सेराई, ग्वालियर के पास हुई थी. पेशवा शासक बाजी राव द्वितीय के घर में जन्मीं लक्ष्मी बाई की एक असामान्य ब्राह्मण लड़की की तरह परवरिश हुई. पेशवा के दरबार में लड़कों के साथ बढ़ते हुए, उन्हें मार्शल आर्ट से प्रशिक्षित किया गया और तलवार चलाने और घुड़सवारी में पारंगत हुईं. उनका विवाह झाँसी के महाराजा गंगाधर राव (Gangadhar Rao) से हुआ. लेकिन किसी उत्तराधिकारी को जन्म दिए बिना ही वो विधवा हो गईं. हिंदू परंपरा के अनुसार, महाराजा ने अपनी मृत्यु से ठीक पहले एक लड़के को अपने उत्तराधिकारी के रूप में अपनाया. भारत के ब्रिटिश गवर्नर-जनरल लॉर्ड डलहौज़ी ने गोद (दत्तक) सिद्धांत के अनुसार गोद लिए हुए उत्तराधिकारी और झाँसी को मान्यता देने से इनकार कर दिया. ईस्ट इंडिया कंपनी का एक एजेंट प्रशासनिक मामलों की देखभाल के लिए छोटे राज्य में तैनात था. यह भी पढ़ें: Rani Lakshmi Bai Punyatithi 2020: खूब लड़ी मर्दानी वो तो... जानें 1857 के गदर की नींव रखने वाली झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन से जुड़ी रोचक बातें
22 साल की रानी ने झांसी को अंग्रेजों को सौंपने से मना कर दिया. साल 1857 में विद्रोह की शुरुआत के कुछ समय बाद झांसी में लक्ष्मी बाई के शासन की घोषणा की गई, और उन्होंने अपने नाबालिग उत्तराधिकारी की ओर से झांसी पर शासन किया. अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह में शामिल होने के बाद, उसने तेजी से अपने सैनिकों को संगठित किया और बुंदेलखंड क्षेत्र में विद्रोहियों का प्रभार संभाला. पड़ोसी क्षेत्रों ने उनका समर्थन किया और उनकी ओर से विद्रोहियों से लड़े. यह भी पढ़ें:Rani Lakshmi Bai Death Anniversary 2019: अंग्रजों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुईं थी रानी लक्ष्मीबाई, जानिए झांसी की इस वीरांगना से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
जनरल ह्यूज रोज (Gen. Hugh Rose) के तहत, ईस्ट इंडिया कंपनी की सेनाओं ने जनवरी 1858 तक बुंदेलखंड में अपनी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी थी. महू से आगे बढ़ते हुए, रोज ने फरवरी में सौगोर (अब सागर) पर कब्जा कर लिया और फिर मार्च में झांसी की ओर बढ़ गए. कंपनी की सेनाओं ने झाँसी के किले को घेर लिया और भयंकर युद्ध छिड़ गया. आक्रमणकारी ताकतों को कड़ा प्रतिरोध देते हुए, लक्ष्मी बाई ने अपने सैनिकों के मरने के बाद भी आत्मसमर्पण नहीं किया. लक्ष्मी बाई महल के गार्ड की एक छोटी सी ताकत के साथ किले से भागने में कामयाब रही और पूर्व की ओर चली गई, जहां अन्य विद्रोही उनके साथ हो गए.
तात्या टोपे और लक्ष्मी बाई ने ग्वालियर शहर के किले पर एक सफल हमला किया. खजाना और शस्त्रागार जब्त कर लिया गया और नाना साहिब को प्रमुख नेता, पेशवा (शासक) के रूप में घोषित किया गया था. ग्वालियर जीतने के बाद लक्ष्मी बाई ने रोज की अगुवाई में ब्रिटिश पलटवार का सामना करने के लिए पूर्व में मोरार की ओर प्रस्थान किया. एक पुरुष के रूप में तैयार होकर उन्होंने अंग्रेजों से भयंकर लड़ाई लड़ी और आखिर में युद्ध में मारी गईं.