Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर उपमपल्ली केरलापाल इलाके के जंगल में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने 16 नक्सलियों को मार गिराया है, जिनके शव को सुकमा के जंगलों से बरामद कर लिया गया है. मुठभेड़ में दो जवानों को भी चोटें आई हैं.
सुकमा में 16 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ बस्तर जोन के आईजी पी. सुंदरराज (IG P. Sundararaj) ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर उपमपल्ली केरलापाल इलाके के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हुई है. वहीं, सुकमा की एसपी किरण चव्हाण ने कहा है कि सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर उपमपल्ली केरलापाल इलाके के जंगल में गोलीबारी अभी भी जारी है. सुरक्षा बल के जवाब उन्हें मुंह तोड़ जवाब दे रहे है. यह भी पढ़े: Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में जवानों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में महिला सहित 9 से अधिक नक्सली ढेर, शव बरामद- VIDEO
सुकमा में सुरक्षा बल के जवानों की बड़ी कार्रवाई
#WATCH छत्तीसगढ़: सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर उपमपल्ली केरलापाल इलाके के जंगल में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए। दो जवानों को मामूली चोटें आई हैं। pic.twitter.com/6cjO9aDyIx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2025
खबरों के मुताबिक, जंगल में 30 से 40 की संख्या में नक्सली छिपे हैं, जिन्हें सुरक्षाबल के जवानों ने घेर लिया है. नक्सली अपने आप को बचाने के लिए लगातार फायरिंग कर रहे हैं, जिसका सुरक्षाबल भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कर रहा है.













QuickLY