Rajasthan Day 2025 Wishes in Rajasthani: राजस्थान दिवस के इन राजस्थानी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings को शेयर कर दें बधाई
राजस्थान दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

Rajasthan Day 2025 Wishes in Rajasthani: इस साल राजस्थान (Rajasthan) अपने 76वें स्थापना दिवस का जश्न मना रहा है. अपने राजसी और ऐतिहासिक किलों, महलों, लोक संगीत व रेत के टीलों के लिए देश और दुनिया भर में मशहूर राजस्थान अपने स्थापना दिवस (Rajasthan Day) के जश्न को धूमधाम से मनाता है. राजस्थान की जीवंत भूमि हर साल 30 मार्च को राज्य स्थापना दिवस (Rajasthan Formation Day) का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाती है. आपको बता दें कि 30 मार्च 1949 को जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर की रियासतों को मिलाकर राजस्थान (Rajasthan) राज्य का गठन किया गया था. एक राज्य के तौर पर अस्तित्व में आने से पहले राजस्थान को पहले राजपुताना (Rajputana) के नाम से जाना जाता था और यह राजाओं की भूमि के तौर पर लोकप्रिय हुआ करता था.

राजस्थान राज्य पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र भी है, इसलिए देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी भारी तादात में पर्यटक राजस्थान का करीब से दीदार करने के लिए आते हैं. पर्यटन राज्य सरकार के लिए प्रमुख आय स्रोतों में से एक है. ऐसे में राजस्थान दिवस पर आप इन विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर राजस्थानी भाषा में इसकी बधाई दे सकते हैं.

1- सब देवां री अठे महिमा चारो ओर, लोगां रो पहनावो साफो, धोती और चोला.
म्हारो राजस्थान!

राजस्थान दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

2- आ धरती म्हारें राजस्थान री, मनें खुद पर होवे घणों अभिमान,
इण धरती पर जन्म लियो हां, म्हारो सम्मान ओ है राजस्थान.
म्हारो राजस्थान!

राजस्थान दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

3- सोने री धरती अठै, चांदी रो असमान,
रंग रंगीलो रस भरयो, ओ म्हारो राजस्थान.
म्हारो राजस्थान!

राजस्थान दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

4- देखन लायक अठे खेतां री हरियाली है, अठे हुव हमेशा शूरवीरों रो बख़ान.
म्हारो राजस्थान!

राजस्थान दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

5- राजस्थान स्यूं हूं म राजस्थान स्युं, मारवाड़ी हूं म केवू हूं शान स्यु.
म्हारो राजस्थान!

राजस्थान दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

जब राजस्थान का गठन किया गया तब राज्य का सबसे बड़ा शहर होने के नाते जयपुर को इसकी राजधानी के तौर पर घोषित किया गया. आपको बता दें कि 30 मार्च 1949 के दिन चार राज्य- जोधपुर, जयपुर, बीकानेर और जैसलमेर राजस्थान के साथ जुड़ गए, जिससे राजस्थान एक राज्य के तौर पर अस्तित्व में आया.

वहीं ऐतिहासिक अभिलेखों के अनुसार, राजस्थान की उत्पत्ति 5000 साल पहले की बताई जाती है, जहां समृद्ध वास्तुशिल्प और सांस्कृतिक विरासत की अनूठी झलक देखने को मिलती है. देश के उत्तर-पश्चिम भाग में स्थित इस भूमि को समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और आकर्षक स्थलों का घर माना जाता है, इसलिए राजस्थान स्थापना दिवस का जश्न विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए मनाया जाता है.