Rajasthan Day 2024 Greetings in Hindi: देश की आजादी के बाद अलग-अलग राज्यों के गठन का काम शुरु हुआ था. मध्य-पश्चिमी भारत में कई राजाओं की रियासते थीं, जिनका एकीकरण करके राजस्थान (Rajasthan) संघ की स्थापना की गई, जिसे पहले राजपुताना (Rajputana) के नाम से भी जाना जाता था. आपको बता दें कि पहले अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली रियासतों का एकीकरण किया गया, फिर जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर रिसायतों का विलय किया गया. इस तरह कुल सात चरणों में राजस्थान का एकीकरण हुआ और 30 मार्च 1949 को राजस्थान राज्य (Rajasthan State) का गठन हुआ, इसलिए हर साल 30 मार्च को राजस्थान स्थापना दिवस (Rajasthan Formation Day) मनाया जाता है. राजस्थान के एकीकरण में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का विशेष योगदान रहा है. 30 मार्च 2024 को राजस्थान अपना 75वां स्थापना दिवस मना रहा है.
राजस्थान अपनी शौर्य गाथाओं के कारण देशभर में एक विशेष पहचान रखता है. महाराणा प्रताप, चंद्र सेन राव और राजा सूरजमल की शौर्य गाथाएं विश्वभर में प्रसिद्ध हैं. राजस्थान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए इस जीवंत भूमि की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक झलक लोगों को दिखाई जाती है. राजस्थान दिवस के इस खास अवसर पर आप भी इन मनमोहक ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टेटस, जीआईएफ इमेजेस, एचडी वॉलपेपर्स को अपनों संग शेयर कर इस दिन का जश्न मना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Diwas 2024: 30 मार्च को ही क्यों मनाया जाता है राजस्थान दिवस? जानें क्या है इस राज्य का गौरवशाली इतिहास?
राजस्थान के नामकरण के पीछे एक बड़ा कारण है. दरअसल, आजादी से पहले यहां अलग-अलग रियासते थीं, जिनमें अलग-अलग राजाओं का शासन हुआ करता था. देश की आजादी के बाद जब लोकतंत्र लागू हुआ तो राजाओं का शासन चला गया और जनता के जरिए शासन तय किया जाने लगा. आजादी से पहले यह स्थान राजाओं का स्थान रहा है, इसलिए तमाम रियासतों के विलय के बाद इस प्रदेश का नाम राजस्थान रख दिया गया.
गौरतलब है कि राजाओं की रियासतों के कारण राजस्थान में कई ऐतिहासिक व प्राचीन किले हैं, जो आज भी अपने गौरवशाली इतिहास को बयां करते हैं. पर्यटन के नजरिए से राजस्थान दुनिया में अपनी एक विशेष पहचान रखता है. यहां के ऐतिहासिक और खूबसूरत पर्यटन स्थलों का दीदार करने के लिए देश ही नहीं, विदेशों से भी हर रोज हजारों की तादात में पर्यटक आते हैं.