Rajasthan Day 2024 Wishes in Hindi: राजस्थान (Rajasthan) अपने राजसी और ऐतिहासिक किलो, महलों, लोक संगीत व रेत के टीलो के लिए जाना जाता है. यह राज्य पर्यटकों (Tourists) के आकर्षण का मुख्य केंद्र भी है, इसलिए देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी भारी तादात में पर्यटक राजस्थान का करीब से दीदार करने के लिए आते हैं. पर्यटन राज्य सरकार के लिए प्रमुख आय स्रोतों में से एक है. राजस्थान की जीवंत भूमि हर साल 30 मार्च को राज्य स्थापना दिवस (Rajasthan Formation Day) का जश्न बहुत धूमधाम से मनाती है. आपको बता दें कि 30 मार्च 1949 को जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर की रियासतों को मिलाकर राजस्थान (Rajasthan) का गठन किया गया था. राजस्थान को पहले राजपुताना के नाम से जाना जाता था और यह राजाओं की भूमि के तौर पर लोकप्रिय हुआ करता था.
इस साल राजस्थान अपना 75वां स्थापना दिवस मना रहा है. देश के उत्तर-पश्चिम भाग में स्थित इस भूमि को समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और आकर्षक स्थलों का घर माना जाता है, इसलिए राजस्थान स्थापना दिवस का जश्न विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए मनाया जाता है. इस अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए राज्यवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- कण-कण से गूंजे जय-जय राजस्थान,
बढ़ा देता है भारत का गौरव और सम्मान.
राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

2- त्याग और बलिदान की भूमि राजस्थान,
वीरों और वीरांगनाओ की भूमि राजस्थान,
गौरवशाली इतिहास और धरोहर जिसकी शान,
सबसे निराला, सबसे प्यारा मेरा राजस्थान.
राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

3- वीरों ने अपने खून से राजस्थानी माटी का किया वंदन है,
इसको माथे पर लगा लो, यह माटी नहीं चंदन है.
राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

4- आ धरती म्हारें राजस्थान री, मनें खुद पर होवे घणों अभिमान,
इण धरती पर जन्म लियो हां, म्हारो सम्मान ओ है राजस्थान.
राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

5- सोने री धरती अठै, चांदी रो असमान,
रंग रंगीलो रस भरयो, ओ म्हारो राजस्थान.
राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

गौरतलब है कि 30 मार्च 1949 को राजस्थान राज्य अस्तित्व में आया था. राज्य का सबसे बड़ा शहर होने के नाते जयपुर को इसकी राजधानी के तौर पर घोषित किया गया. ज्ञात हो कि साल 1949 में इसी दिन चार राज्य- जोधपुर, जयपुर, बीकानेर और जैसलमेर राजस्थान के साथ जुड़ गए और इस तरह से राजस्थान राज्य की स्थापना हुई. ऐतिहासिक अभिलेखों के अनुसार, राजस्थान की उत्पत्ति 5000 साल पहले की बताई जाती है, जहां समृद्ध वास्तुशिल्प और सांस्कृतिक विरासत की अनूठी झलक देखने को मिलती है.













QuickLY