DC vs SRH IPL 2025 Preview: दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद(Photo: LatestLY)

Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad: दिल्ली कैपिटल्स (DC) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 10वां मैच 30 मार्च( रविवार) को डबल हेडर के पहला मैच विशाखापट्टनम(Visakhapatnam ) के डॉ जे.एस. राजशेखर रेड्डी अच-वोदका क्रिकेट स्टेडियम(Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स जहां लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ एक रोमांचक जीत के बाद आ रही है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पिछले मुकाबले में LSG से करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में यह मैच फैंस के लिए बेहद दिलचस्प होने वाला है. यह भी पढ़ें: 100 सबसे प्रभावशाली भारतीयों की सूची में जय शाह, रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह शामिल, BCCI ने दी बधाई

अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले मुकाबले में जबरदस्त वापसी की थी और हार के मुंह से जीत छीन ली थी. अशुतोष शर्मा (61 रन, 31 गेंद) और विप्रज निगम की शानदार बल्लेबाजी ने DC को अविश्वसनीय जीत दिलाई थी. हालांकि, दिल्ली की बल्लेबाजी अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है, और SRH की घातक गेंदबाजी के खिलाफ टीम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. वहीं, गेंदबाजी में भी पिछले मैच में दिल्ली की टीम उतार-चढ़ाव से गुज़री थी, जिसे सुधारने की जरूरत होगी.

SRH की अगुवाई पैट कमिंस कर रहे हैं, लेकिन टीम को LSG के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी थी. उस मैच में शार्दुल ठाकुर और निकोलस पूरन ने SRH के हाथ से मुकाबला छीन लिया था. बल्लेबाज़ों को इस मैच में जिम्मेदारी से खेलना होगा और बिना सोचे-समझे शॉट लगाने की गलती नहीं दोहरानी चाहिए, जो उन्होंने LSG के खिलाफ की थी. वहीं, मोहम्मद शमी, एडम ज़म्पा और हर्षल पटेल जैसे गेंदबाजों को भी बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा.

डीसी बनाम एसआरएच आईपीएल हेड-टू-हेड रिकॉर्ड(DC vs SRH Head-To-Head Record in IPL): दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में अब तक कुल 24 मुकाबले हुए हैं. इनमें से 11 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने जीते हैं, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को 13 बार जीत मिली है. यानी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

डीसी बनाम एसआरएच आईपीएल 2025 की प्रमुख खिलाड़ी(DC vs SRH IPL 2025 Key Players To Watch Out): ट्रिस्टन स्टब्स, ट्रैविस हेड, आशुतोष शर्मा, पैट कमिंस, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है और कभी मैच के परिणाम को पलट सकते है. जिनपर सबकी निगाहें रहेगी. यह भी पढ़ें: इंडियन प्रीमियर लीग में ऑरेंज कैप पर निकोलस पूरन, तो पर्पल कैप पर नूर अहमद का कब्जा, यहां देखें टॉप-5 स्कोरर बल्लेबाजों और विकेट टेकर गेंदबाजों की लिस्ट
वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(DC vs SRH Mini Battle): हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड और दिल्ली के विकेटटेकर गेंदबाज कुलदीप यादव के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. वहीं, अशुतोष शर्मा बनाम मोहम्मद शमी की भिड़ंत भी इस मुकाबले के नतीजे पर असर डाल सकती है. दोनों टीमों के पास संतुलित बैटिंग और बॉलिंग लाइनअप है, जो चेपॉक की परिस्थितियों में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
डीसी बनाम एसआरएच आईपीएल 2025 का पहला मैच कब और कहां खेला जाएगा?

दिल्ली कैपिटल्स (DC) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 10वां मैच 30 मार्च( रविवार) को डबल हेडर के पहला मैच विशाखापट्टनम के डॉ जे.एस. राजशेखर रेड्डी अच-वोदका क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे (IST) से खेला जाएगा, जिसका टॉस शाम 03:00 PM को होगा.

डीसी बनाम एसआरएच आईपीएल 2025 मैच का लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें?

भारत में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आधिकारिक प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. जो जियो और स्टार स्पोर्ट्स इंडिया के विलय के बाद दर्शक आईपीएल मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनलों पर देख सकते हैं. इसके अलावा, दिल्ली कैपिटल्स (DC) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आईपीएल 2025 मैच का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए जियोहॉटस्टार ऐप पर यह मैच लाइव उपलब्ध होगा, जहां प्रशंसक मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर डीसी बनाम एसआरएच मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

डीसी बनाम एसआरएच आईपीएल 2025 के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट प्लेयर्स

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, आशुतोष शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी