Most Runs & Wickets In IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में साई सुदर्शन ने ऑरेंज कैप, तो पर्पल कैप पर प्रसिद्ध कृष्णा ने जमाया कब्जा, यहां देखें टॉप-10 स्कोरर बल्लेबाजों और विकेट टेकर गेंदबाजों की लिस्ट
ऑरेंज और पर्पल कैप (Photo Credits: File Photo)

Orange Cap and Purple Cap In IPL 2025: आईपीएल 2025 अब समाप्त हो चुका है और आखिरकार ट्रॉफी की जंग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बाज़ी मार ली है. इस सीजन कुल 10 टीमों – चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद – ने खिताब के लिए कड़ी टक्कर दी. हर मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल, नेट रन रेट और व्यक्तिगत प्रदर्शन चर्चा में रहे. इस आर्टिकल में हम आईपीएल 2025 के टॉप 10 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों और विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट पर नजर डालते हैं, जिन्होंने पूरे सीजन अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता.यह भी पढ़ें: 18 साल का इंतजार खत्म, RCB ने पहली बार जीता आईपीएल खिताब; देशभर में फैंस ने जमकर मनाया जश्न, देखें वीडियो

अब जब सीजन समाप्त हो चुका है, तो यह जानना बेहद दिलचस्प है कि ऑरेंज कैप और पर्पल कैप का खिताब किसने जीता. गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज़ साई सुदर्शन ने 15 मैचों में 759 रन बनाकर न सिर्फ ऑरेंज कैप अपने नाम की, बल्कि उन्हें "एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट" का अवॉर्ड भी मिला. वहीं, गेंदबाज़ों की बात करें तो प्रसिद्ध कृष्णा ने 15 मैचों में 25 विकेट चटकाकर पर्पल कैप हासिल की.

IPL 2025 में ऑरेंज कैप विजेता खिलाड़ी (Orange Cap)

क्रमांक खिलाड़ी का नाम मैच पारियां रन औसत स्ट्राइक रेट चौके छक्के
1 साई सुदर्शन 15 15 795 54.21 156.17 88 12
2 सूर्यकुमार यादव 16 16 765 65.18 167.92 69 83
3 विराट कोहली 15 15 657 54.75 144.71 66 19
4 शुभमन गिल 15 15 650 50.00 155.88 62 44
5 मिचेल मार्श 13 13 627 48.23 163.71 56 37
6 श्रेयस अय्यर 17 17 604 50.33 175.07 43 39
7 यशस्वी जायसवाल 14 14 594 43.00 159.71 60 28
8 प्रभसिमरन सिंह 17 17 549 32.29 160.53 56 30
9 केएल राहुल 13 13 395 53.90 149.72 52 21
10 जोस बटलर 14 13 385 59.78 163.03 52

IPL 2025 में उभरते सितारे साई सुधर्शन को एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला. गुजरात टाइटंस के इस ओपनर ने 15 मैचों में 759 रन बनाए और शानदार औसत 54.21 का प्रदर्शन किया. उन्होंने इस सीजन में छह अर्धशतक जड़े और ऑरेंज कैप भी अपने नाम की. पिछले सीजन में विराट कोहली ने 741 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी. IPL के इतिहास में डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा तीन बार ऑरेंज कैप जीत चुके हैं

IPL 2025 पर्पल कैप के रेस में शामिल खिलाड़ियों की सूची (Purple Cap)

क्रमांक खिलाड़ी का नाम मैच ओवर गेंदें विकेट औसत रन 4 विकेट हॉल 5 विकेट हॉल
1 प्रसिद्ध कृष्णा 15 59.0 354 25 19.52 488 1 2
2 नूर अहमद 14 50.0 300 24 17.00 408 2 3
3 जोश हेज़लवुड 12 44.0 264 22 17.55 386 1 4
4 ट्रेंट बोल्ट 16 57.4 346 22 23.50 517 1 5
5 अर्शदीप सिंह 17 58.2 350 21 24.67 518 - -
6 रवीस्रीनिवासन साई किशोर 15 42.3 255 19 20.68 393 - -
7 जसप्रीत बुमराह 12 47.2 284 18 17.56 316 1 -
8 वैभव अरोड़ा 12 42.3 255 17 25.29 430 - -
9 वरुण चक्रवर्ती 13 50.0 300 17 22.53 383 - -
10 क्रुनाल पंड्या 15 46.0 276 17 22.29 379

प्रसिद्ध कृष्णा ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पर्पल कैप अपने नाम की. उन्होंने 15 मैचों में कुल 25 विकेट चटकाए और 19.52 की शानदार गेंदबाज़ी औसत से सिर्फ 488 रन दिए. इस दौरान उन्होंने एक बार चार और दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया, जिससे वे सीजन के सबसे सफल गेंदबाज़ बने. पिछले सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी.