NZ vs PAK 1st ODI 2025 Highlights: पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में मार्क चैपमैन और नाथन स्मिथ ने मचाई कोहराम, देखें मैच का हाइलाइट्स वीडियो
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (Photo Credits: X)

New Zealand National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team Match Scorecard: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला 29 मार्च(शनिवार) को नेपियर (Napier) के मैकलीन पार्क स्टेडियम (McLean Park Stadium) में खेला गया. नेपियर में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को 73 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 50 ओवरों में 344/9 का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह भी पढ़ें: पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 73 रनों से हराकर 1-0 से बनाई बढ़त, मार्क चैपमैन और नाथन स्मिथ रहे जीत के हीरो, देखें मैच का स्कोरकार्ड

पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड मैच का हाइलाइट्स वीडियो

मार्क चैपमैन ने शानदार 132 रन बनाए, जबकि डेरिल मिचेल ने 76 रन की अहम पारी खेली. डेब्यूटेंट मुहम्मद अब्बास ने 26 गेंदों पर 52 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हुए वनडे डेब्यू पर सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. पाकिस्तान के लिए इरफान खान नियाज़ी (3/51) और हारिस रऊफ (2/38) सबसे सफल गेंदबाज़ रहे.

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही. कप्तान बाबर आज़म (78 रन, 83 गेंद) और सलमान अली आगा (58 रन, 48 गेंद) ने संघर्षपूर्ण पारियां खेलीं, लेकिन जीत नहीं दिला सके. उस्मान खान (39 रन, 33 गेंद) ने तेज़ रन बनाए, मगर टीम 44.1 ओवरों में 271 रन पर ऑलआउट हो गई. न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों ने प्रभावी प्रदर्शन किया. नाथन स्मिथ (4/60) सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जबकि जैकब डफी (2/57) और विल ओ'रॉर्क (1/38) ने भी किफायती गेंदबाज़ी की. इस जीत के साथ न्यूज़ीलैंड ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है.