Ganeshotsav 2020 Mehndi Designs and Tutorials: हर वर्ष की तरह इस साल भी देशभर में गणेशोत्सव का पर्व मनाया जाएगा. कोरोना वायरस महामारी के बीच इस साल लोगों को सोशल दुरी और अन्य नियमों का पालन करते हुए गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार मनाना होगा. गणेशोत्सव का पर्व भाद्रपद के शुक्लपक्ष की सप्तमी के दिन आता है. पंचांग के अनुसार, इस साल 22 अगस्त को गणपति की पूजा प्रारंभ होगी और 11वें दिन यानी अनंत चतुर्दशी को प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. भगवान श्री गणेश को गजानन और विघ्नहर्ता के अलावा और भी कई नामों से जाना जाता है.
श्री गणेश के आगमन से घर में सुख और समृद्धि आती है और दुख-दरिद्रता का नाश होता है. भगवान गणेश अपने भक्तों को सभी प्रकार की संकट और गरीबी से भी मुक्ति दिलाते हैं. इस दिन महिलाएं अपने हाथों और पैरों पर मेहंदी लगाती हैं. अगर आप भी इस कोरोना महामारी के बीच गणेश चतुर्थी के लिए कुछ खास मेहंदी डिज़ाइनों की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए इंडियन मेहंदी डिजाइन, अरबी मेहंदी डिजाइन, मोरक्कन मेहंदी पैटर्न, इंडो-अरबी मेहंदी डिज़ाइन और कई प्रकार के मेहंदी डिजाइन की इमेजस और ट्यूटोरियल. इस इमेज और वीडियो की सहायता से आप घर बैठे ही मेहंदी लगा सकती हैं.
देखें मेहंदी डिजाइन और वीडियोज :-
गणपति पोर्ट्रेट मेहंदी डिजाइन:- भगवान श्री गणेश की प्रतिमा वाली यह मेहंदी डिजाइन बहुत ही आसान और सुंदर हैं. यह आज कल के ट्रेंड में भी है.
फुल हैण्ड मेहंदी डिज़ाइन: यह डिज़ाइन देख कर आप पूरी हाथ में मेहंदी लगा सकती हैं.
क्यूट गणेश मेहंदी डिज़ाइन:- यह भी एक गणेश भगवान की प्रतिमा वाली मेहंदी डिजाइन है. आप इसे अपनी हथेली पर लगा सकती हैं.
फ्लोरा मेहंदी डिज़ाइन:- फ्लोरा मेहंदी डिजाइन हमेशा से ही ट्रेंड में रही है और इसे लगाना भी बहुत आसान है.
हथेली मेंहदी डिजाइन:- यह एक आसान और आकर्षक मेहंदी डिज़ाइन है.
श्री गणेश स्पेशल मेहंदी डिज़ाइन वीडियोज:-
यह गणेश मेहंदी डिजाइन शुरूआती लोगों के लिए है.
इस डिज़ाइन में बंदनी और गणेश के साथ दुल्हन मेहंदी भी है.
वहीं वैश्विक महामारी को देखते हुए इस साल सार्वजनिक गणेशोत्सव के पंडाल नहीं सजाये जाएंगे और न ही कोई सार्वजनिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस वर्ष लोग अपने घरों में गणेश भगवान की स्थापना कर भजन कीर्तन का आयोजन करेंगे. महाराष्ट्र समेत कई राज्यों ने इस साल सार्वजनिक गणेशोत्सव प्रतीकात्मक रूप से मनाए जाने की अपील की है.
साथ ही सुरक्षित तरीके से गणेशोत्सव मनाने के लिए कई राज्य सरकारों ने दिशानिर्देश तैयार किए हैं और गणेश-भक्तों से आग्रह किया है कि इस वर्ष सार्वजनिक गणेशोत्सव में जाने के बजाय घरों में ही गणपति बप्पा की पूरे विधि-विधान से करें.