Ganesh Chaturthi 2020 Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के इन भक्ति गानों को अपनी Playlist में शामिल कर, गणेशोत्सव को बना सकते हैं यादगार
गणेश चतुर्थी 2020 भोजपुरी गाने (Image Credit: YouTube)

Ganesh Chaturthi 2020 Bhojpuri Song: 22 अगस्त को देश भर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. महाराष्ट्र (Maharashtra) में तो भगवान गणेश के आगमन की धूम बेहद खास होती है. 11 दिन तक पूरा राज्य बाप्पा के भक्ति भाव में डूबा रहता है. गली मोहल्ले तो क्या घर घर में बाप्पा की धूम देखने को मिलती है. तमाम तरह के गाने और भजन सुनने को मिल जाते हैं. बॉलीवुड संग म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए ये त्योहार बेहद ही खास तमाम सीन और गाने गणेशोत्सव के इर्द-गिर्द बुने जाते हैं. लेकिन अब भोजपुरी इंडस्ट्री में भी गणेशोत्सव का धूम काफी देखने को मिल रहा है.

भोजपुरी इंडस्ट्री में कई म्यूजिक एल्बम और म्यूजिक वीडियो गणेश चतुर्थी के मद्देनजर बनाये जा रहे हैं. जिसे हर कोई काफी पसंद भी कर रहा है. तो चलिए आपको बताते है वो तमाम भोजपुरी गाने जिनमें आपको भगवान गणेश की महिमा का गुणगान देखने और सुनने को मिलता है. यह भी पढ़े: Ganesh Chaturthi 2020 Bhajans: लता मंगेशकर, शंकर महादेवन और सुरेश वाडकर के इन सुप्रसिद्ध भजनों के साथ करें गणपति बाप्पा का स्वागत, देखें Ganeshotsav Songs List

ए गणेश बबुआ 

जय जय हो गणनायक 

पधारो मोरा अंगना गणेश 

गौरी के ललना

दर्शन दिही शिव नंदन 

कोरोना संकट के चलते इस त्योहार से जुड़े कई विशेष कार्यक्रम भले ही रद्द हुए हैं. लेकिन आज भी लोग उसी उत्साह और प्रेम के साथ श्री गणेश के आगमन की तैयारी कर रहे हैं. जो इस साल भी देखने को मिल रहा है.