Maghi Ganesh Jayanti 2026 Wishes: माघी गणेश जयंती के इन भक्तिमय हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
माघी गणेश जयंती 2026 (Photo Credits: File Image)

Maghi Ganesh Jayanti 2026 Wishes in Hindi: हिंदू धर्म में प्रथम पूजनीय भगवान गणेश (Bhagwan Ganesh) के जन्मोत्सव को समर्पित 'माघी गणेश जयंती' (Maghi Ganesh Jayanti) इस साल 22 जनवरी 2026 को मनाई जा रही है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को ही माता पार्वती (Mata Parvati) और भगवान शिव (Bhagwan Shiv) के पुत्र श्री गणेश का जन्म हुआ था. इसे 'विनायक चतुर्थी', 'तिलकुंद चतुर्थी' और 'वरद चतुर्थी' जैसे नामों से भी जाना जाता है. इस दिन व्रत रखने और बाप्पा की आराधना करने से जीवन के सभी विघ्न दूर होते हैं. भाद्रपद की गणेश चतुर्थी से जहां दस दिनों के उत्सव की शुरुआत होती है, तो वहीं माघी गणेश जयंती मुख्य रूप से बाप्पा के प्रकट उत्सव (जन्मोत्सव) के रूप में श्रद्धा के साथ मनाई जाती है. श्रद्धालुओं का विश्वास है कि इस दिन श्रद्धापूर्वक पूजा करने से मृत्यु के पश्चात मोक्ष की प्राप्ति होती है.

हिंदू धर्म के शास्त्रों में माघ मास की चतुर्थी यानी माघी गणेश जयंती का विशेष महत्व बताया गया है. माना जाता है कि इस दिन गणपति बाप्पा भक्तों के कष्टों का निवारण करने के लिए पृथ्वी पर आते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन भक्तिमय हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपनों को माघी गणेश जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं. यह भी पढ़ें: Maghi Ganesh Jayanti 2026: माघी गणेश जयंती 22 या 23 जनवरी को? जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

1- दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है…
माघी गणेश जयंती की शुभकामनाएं

माघी गणेश जयंती 2026 (Photo Credits: File Image)

2- आपका सुख गणेश जी के पेट जितना हो,
आपका दुख उनके मूषक जितना छोटा हो,
आपकी लाइफ गणेश जी के सूंड जैसी हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो…
माघी गणेश जयंती की शुभकामनाएं

माघी गणेश जयंती 2026 (Photo Credits: File Image)

3- गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी आता है गणपति बाप्पा के द्वार,
उन्हें कुछ न कुछ जरूर मिलता है.
माघी गणेश जयंती की शुभकामनाएं

माघी गणेश जयंती 2026 (Photo Credits: File Image)

4- गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिस पर भी आती है मुसीबत,
उसे बाप्पा ने ही संभाला है.
माघी गणेश जयंती की शुभकामनाएं

माघी गणेश जयंती 2026 (Photo Credits: File Image)

5- भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप पर हर दम…
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आए कोई गम…
माघी गणेश जयंती की शुभकामनाएं

माघी गणेश जयंती 2026 (Photo Credits: File Image)

इस दिन भक्त सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करते हैं. उन्हें लाल फूल, दूर्वा, और उनके प्रिय मोदक अर्पित किए जाते हैं. माघी गणेश जयंती के अवसर पर विशेष रूप से 'गणेश अथर्वशीर्ष' और 'गणेश चालीसा' का पाठ किया जाता है. कई घरों में इस दिन तिल के लड्डू और तिल के पकवानों का भोग लगाने की भी परंपरा है.

अक्सर लोग माघी गणेश जयंती और भाद्रपद गणेश चतुर्थी के बीच भ्रमित हो जाते हैं. भाद्रपद की चतुर्थी बड़े सार्वजनिक उत्सव (गणेशोत्सव) का प्रतीक है, जो महाराष्ट्र सहित पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. इसके विपरीत, माघ मास की चतुर्थी को विशेष रूप से बाप्पा के 'जन्म दिन' के रूप में आध्यात्मिक और पारंपरिक तरीके से मनाया जाता है.