मुंबई, दिल्ली, लखनऊ के साथ ही अलग-अलग हिस्सों में ईद का चांद नहीं दिखने के साथ ही सूरत में भी चांद नहीं दिखा. जो सूरत में भी ईद की नमाज सोमवार को पढ़ी जायेगी.
लॉकडाउन के चलते मुंबई में ईद की चांद देखने को लेकर लोगों का नहीं दिखा उत्साह
मुंबई में शव्वाल अर्धचंद्र नहीं देखा गया है. सुन्नी रूयत-ए-हिलाल समिति द्वारा बयान जारी कर इसकी पुष्टि की गई है. मुंबई में अब ईद सोमवार यानि 25 मई को मनाई जाएगी.
Sunni Ruyate Hilal Committee Mum ki jaanib se ailan kiya jata hai k aaj 29 Ramzan thi Chand dekhne ki koshish ki gayi par nazar ni aya aur na kahin se ruyat ki ittela mili Qazi e Shaher Mufti Mehmud Akhtar Sb ne ailan farmaya k kal 30 Ramzan hai aur InshaAllah 25 May ko eid hogi pic.twitter.com/QQJtz6T7z7— Raza Academy (@razaacademyho) May 23, 2020
हैदराबाद में हिलाल कमेटी की बैठक चल रही है. शव्वाल के चंद को लेकर शीघ्र ही घोषणा होने की उम्मीद है.
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने दिल्ली में चांद नहीं दिखने का ऐलान किया.
#EidUlFitr to be celebrated on May 25 as moon could not be sighted today. It's important that we take precautions&maintain social distancing. We should stay away from shaking hands & hugging. We should follow govt's guidelines: Delhi's Jama Masjid's Shahi Imam, Syed Ahmed Bukhari pic.twitter.com/QWyN7yxt3D— ANI (@ANI) May 23, 2020
बांग्लादेश में शव्वाल का चांद नहीं दिखा है. अब देश में 25 मई को ईद-उल-फित्र त्योहार मनाया जाएगा.
मुंबई, दिल्ली, कोलकाता समेत देश के तमाम हिस्सों में शव्वाल का चांद देखने की कोशिशे की जा रही है.
हिलाल समितियां मुंबई, दिल्ली, कोलकाता में शव्वाल का चांद दिखने संबंधी जल्द ऐलान कर सकती है.
भारत के सबसे पूर्वी राज्य गुजरात में शव्वाल का चांद खोजा जा रहा है. पाकिस्तान के विज्ञान मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि सिंध में चांद शाम 7:30 बजे के बाद देखा जा सकता है.
भारत के अन्य शहरों के साथ मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और पटना में हिलाल समितियां अगले कुछ मिनटों में शव्वाल के अर्धचंद्राकार को देखे जाने की घोषणा कर सकती है. लाइव अपडेट के लिए लेटेस्टली के साथ बने रहें.
Eid Moon Sighting 2020: दुनियाभर मे रमजान (Ramadan 2020) का पवित्र महीना बस खत्म होने वाला है. चांद के दीदार के साथ ही ईद मनाने की तारीख पक्की हो जाएगी. अल्लाह की इबादत का सबसे पवित्र महीना रमजान का आज 29वां रोजा है. अगर चांद आज देखा गया तो ईद-उल-फित्र (Eid ul Fitr) कल (24 मई) मनाई जाएगी. शेष भारत के विपरीत, केरल और कर्नाटक में रमजान 24 अप्रैल से शुरू हुआ था. वहां 24 मई को ईद का त्योहार मनाया जाएगा.
ईद की शुरूआत सुबह दिन की पहली नमाज के साथ होती है. जिसे सलात अल-फज्र भी कहा जाता है. इसके बाद पूरा परिवार कुछ मीठा खाता है. फिर नए कपड़े पहनकर लोग ईद की नमाज पढ़ने के लिये जाते हैं. ईद की नमाज पढ़ने के बाद एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते है. Eid Mubarak 2020 Hindi Wishes & HD Images: ईद-अल-फितर के खास मौके पर सगे-संबंधियों को इन आकर्षक WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIFs, Photo SMS, Wallpapers के जरिए दें मुबारकबाद
ईद का त्योहार सबको साथ लेकर चलने का संदेश देता है. ईद पर हर मुसलमान चाहे वो अमीर हो या गरीब हो सभी एक साथ नमाज पढ़ते हैं और एक दूसरे को गले लगाते हैं. इस्लाम में चैरिटी ईद का एक मुख्य पहलू है. हर मुसलमान को पैसा, खाना और कपड़े के रूप में कुछ न कुछ दान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.