
Gujarat Giants Women vs UP Warriorz Women, WPL 2025 3rd T20 Match: महिला प्रीमियर लीग 2025 (Women's Premier League 2025) का आगाज 14 फरवरी से शुरू हो गया हैं. इस लीग में रोजाना फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इस लीग में पांच टीमों ने हिस्सा लिया हैं. टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला आज यानी १६ फरवरी को गुजरात जायंट्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला वडोदरा (Vadodara) के कोटाम्बी स्टेडियम (Kotambi Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. अपने पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी, जबकि यूपी वॉरियर्स इस मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. इस बार गुजरात जाइंट्स की अगुवाई एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) कर रहीं हैं. जबकि, यूपी वारियर्स की कमान दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के कंधों पर हैं. GG W vs UP W, WPL 2025 Mini Battle: महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स मैच के मिनी बैटल में कौन किस पर पड़ेगा भारी? जानिए किन अहम खिलाड़ियों के बीच होगी टक्कर
गुजरात जायंट्स की कप्तान एशले गार्डनर अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी निराश होंगी. गुजरात की टीम को अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की आवश्यकता हैं. गुजरात जायंट्स की टीम को बेथ मूनी और लौरा वोलवार्ट टीम को तेज शुरुआत देने में सक्षम हैं. देअंद्रा डॉटिन और दयालन हेमलता मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी, जबकि हरलीन देओल और सिमरन शेख मैच फिनिश करेंगी. गेंदबाजी में एशले गार्डनर, कशवी गौतम और देअंद्रा डॉटिन पर शुरुआती विकेट निकालने की जिम्मेदारी होगी.
वहीं यूपी वॉरियर्स अपनी मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप और संतुलित गेंदबाजी के दम पर जीत दर्ज करना चाहेगी. यूपी वॉरियर्स की टीम इस मुकाबले में नए कप्तान दीप्ति शर्मा की अगुवाई में मैदान में नजर आएगी. यूपी वॉरियर्स के पास संतुलित संयोजन है. चमारी अटापथ्थु और किरण नवगिरे से टीम को विस्फोटक शुरुआत की उम्मीद होगी. जबकि, मिडिल ऑर्डर में ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा और ग्रेस हैरिस तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं. गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन और दीप्ति शर्मा टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं.
हेड टू हेड (GG W vs UPW W Head To Head)
गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स के बीच अब तक चार टीव20 मुकाबले खेले गए है. इस दौरान यूपी वारियर्स का पड़ला भारी रहा हैं. यूपी वारियर्स ने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. जबकि, गुजरात जायंट्स ने महज एक मुकाबला अपने नाम किए हैं. आकंड़ों से ये साफ़ जाहिर होता हैं कि आज दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती हैं.
पिछले पांच गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वारियर्स डब्ल्यूपीएल मैच
11 मार्च 2024- गुजरात जायंट्स (152/8) ने यूपी वारियर्स (144/5) को 8 रनों से हराया
1 मार्च 2024- यूपी वारियर्स (143/4) ने गुजरात जायंट्स (142/5) को 6 विकेट से हराया
20 मार्च 2023- यूपी वारियर्स (181/7) ने गुजरात जायंट्स (178/6) को 3 विकेट से हराया
05 मार्च 2023- यूपी वारियर्स (175/7) ने गुजरात जायंट्स (169/6) को 3 विकेट से हराया.