
Gujarat Giants Women's Cricket Team vs UP Warriorz Women's Cricket Team: यूपी वॉरियर्स महिला क्रिकेट टीम बनाम गुजरात जायंट्स महिला क्रिकेट टीम विमेंस प्रीमियर लीग(WPL) 2025 का तीसरा मुकाबला 16 फरवरी(रविवार) को वडोदरा(Vadodara) के कोटाम्बी स्टेडियम(Kotambi Stadium) में खेला जाएगा. महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला रोमांचक होने वाला है. दोनों टीमों के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन मैच के दौरान कुछ मिनी बैटल्स ऐसी होंगी, जो नतीजे पर गहरा असर डाल सकती हैं. इस मुकाबले में कुछ खास खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स से भिड़ेगी यूपी वॉरियर्स, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच अब तक कुल 4 मुकाबले हुए हैं, जिसमें यूपी ने 3 बार बाजी मारी है. गुजरात इस बार अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगी, जबकि यूपी वॉरियर्स अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखने की कोशिश करेगी. इस मुकाबले में कौन किस पर भारी पड़ेगा, यह मिनी बैटल्स पर भी निर्भर करेगा.
बेथ मूनी बनाम सोफी एक्लेस्टोन
गुजरात जायंट्स की कप्तान और स्टार बल्लेबाज बेथ मूनी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं. वह स्पिन के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करती हैं, लेकिन यूपी वॉरियर्स की स्टार स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन उन्हें परेशानी में डाल सकती हैं. एक्लेस्टोन की सटीक लाइन और लेंथ मूनी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं. यह टक्कर मुकाबले का रुख तय कर सकती है.
एशले गार्डनर बनाम दीप्ति शर्मा
गुजरात जायंट्स की ऑलराउंडर एशले गार्डनर और यूपी वॉरियर्स की अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के बीच का मुकाबला भी अहम रहेगा. गार्डनर की आक्रामक बल्लेबाजी और पार्ट-टाइम ऑफ स्पिन गेंदबाजी टीम के लिए अहम भूमिका निभाती है, जबकि दीप्ति अपनी सटीक गेंदबाजी और फिनिशर की भूमिका में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जानी जाती हैं. अगर दीप्ति गार्डनर को जल्दी आउट कर देती हैं, तो गुजरात की बल्लेबाजी कमजोर हो सकती है.
अन्य रोमांचक टक्कर
- हरलीन देओल बनाम राजेश्वरी गायकवाड़: हरलीन गुजरात के लिए मिडिल ऑर्डर में महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं, जबकि राजेश्वरी अपनी स्पिन से बल्लेबाजों को छकाने में माहिर हैं.
- ताहलिया मैक्ग्रा बनाम किम गर्थ: यूपी की ताहलिया मैक्ग्रा जबरदस्त फॉर्म में हैं, लेकिन गुजरात की तेज गेंदबाज सयाली सतघ उनकी आक्रामकता को रोकने की कोशिश करेंगी.