देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज चांद का दीदार नहीं हुआ. हिलाल कमिटी ने ऐलान किया कि ईद 25 मई को मनाई जाएगी.
Sunni Ruyate Hilal Committee Mum ki jaanib se ailan kiya jata hai k aaj 29 Ramzan thi Chand dekhne ki koshish ki gayi par nazar ni aya aur na kahin se ruyat ki ittela mili Qazi e Shaher Mufti Mehmud Akhtar Sb ne ailan farmaya k kal 30 Ramzan hai aur InshaAllah 25 May ko eid hogi pic.twitter.com/QQJtz6T7z7— Raza Academy (@razaacademyho) May 23, 2020
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भी ईद का चाँद नजर नहीं आया. सोमवार को इस शहर में ईद मनाई जा सकती है.
उत्तर महाराष्ट्र के शहर नासिक में अब तक चांद का दीदार नहीं हुआ है. वैसे महाराष्ट्र में कही भी चांद दिखने की खबर नहीं है.
महाराष्ट्र में कहीं भी चांद दिखने की कोई खबर नहीं आई है. हालाँकि, लोग इसे देखने की कोशिश कर रहे हैं.
महाराष्ट्र के पडोसी राज्य कर्नाटक में 30 रोजे आज पूरे हो गए है. वहां रविवार को ईद का त्योहार मनाया जायेगा. साथ ही केरल में भी कल ही ईद मनाई जाएगी. दोनों राज्यों में एक दिन पहले चाँद नजर आया था.
मुंबई समेत महाराष्ट्र में अगर चांद नजर आया तो हिलाल समिति अगले कुछ समय में शव्वल के चांद का ऐलान कर सकती है.
1 महीने पहले शुरू हुआ पवित्र रमजान का महिना आज ख़त्म हो सकता है. पुणे में आज 29वां रोजा हैं. क्यूंकि, इस्लामी कैलेंडर चांद पर निर्भर होता है इसलिए आज महीने का आखिरी दिन हो सकता है.
केरल और कर्नाटक को छोड़कर पूरे देश में 24 की रात को चांद का दीदार हुआ था, 25 को पहला रोज़ा था. आज 29 का चांद हो सकता है.
Eid Moon Sighting 2020 Maharashtra Live updates: आज भारत के मुसलमान भाईयों ने रमजान महीने का 29वां रोजा रखा है और देश के विभिन्न हिस्सों में ईद के चांद को देखने की कोशिश की जा रही है. कोरोना वायरस (Coronavirus) का कोहराम पूरी दुनिया में फैला है और तमाम देशों ने इस महामारी (Pandemic) पर नियंत्रण पाने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) किया है. भारत में भी कोविड-19 (COVID-19) के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन का चौथा चरण जारी है. इस बीच इस्लाम धर्म का सबसे पाक महीना रमजान (Ramadan) भी अब खत्म होने को है. पूरे एक साल के लंबे इंतजार के बाद मिले इस मुकद्दस महीने को अलविदा कहने का समय आ गया है. रमजान का आखिरी जुम्मा (शुक्रवार) भी बीत गया है, केरल (Kerala) और कर्नाटक (Karnataka) को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में आज 29वां रोजा रखा गया है, ऐसे में आज देश के विभिन्न हिस्सों में चांद को देखने की कोशिश की जा रही है. दरअसल, इस्लामिक कैलेंडर चांद पर आधारित है, इसलिए आज यानी शनिवार की शाम शव्वाल की चांद रात हो सकती है.
आज महाराष्ट्र (Maharashtra) के हमारे मुस्लिम भाई शव्वाल के चांद (Shawwal Crescent) को देखने की कोशिश कर रहे हैं. राज्य में मायानगरी मुंबई (Mumbai) से लेकर पुणे (Pune), नासिक (Nasik) और औरंगाबाद (Aurangabad) तक सभी बड़े शहरों में मुस्लिम समुदाय के लोग चांद का दीदार करने की कोशिश कर रहे हैं. अगर ईद का चांद (Eid-ul-Fitr Moon) नजर आ जाता है तो चांद रात की अगली सुबह ईद का त्योहार (Eid Celebration) मनाया जाएगा. हालांकि केरल और कर्नाटक में रमजान के आखिरी शुक्रवार को चांद देखने की कोशिश की गई थी, लेकिन चांद नजर नहीं आया था, इसलिए इन दोनों राज्यों में आज फिर से चांद देखने की कोशिश की जा रही है. यह भी पढ़ें: Eid 2020 Moon Sighting in Maharashtra: मुंबई-पुणे-नासिक और औरंगाबाद समेत पूरे महाराष्ट्र के मुसलमान आज करेंगे ईद का चांद देखने की कोशिश
बता दें कि रमजान के आखिरी जुम्मे यानी शुक्रवार को सऊदी अरब समेत खाड़ी देशों में चांद देखने वाली समितियां चांद देखने की कोशिश करती दिखीं, लेकिन चांद नजर नहीं आया. ऐसे में वहां पूरे 30 रोजे रखने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाएगा. बेशक रमजान का पाक महीना जैसे-जैसे समाप्त होने लगता है, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर किसी पर ईद की खुमारी छाने लगती है. ईद का जश्न मनाने के लिए चांद का दीदार होना आवश्यक माना जाता है, इसलिए लोग 29वें या 30वें रमजान को लोग शव्वाल का चांद का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
गौरतलब है कि ईद के लिए चांद रमजान की 29 वीं या 30 वीं रात को देखा जाता है. ईद-उल-फितर इस्लामी कैलेंडर के दसवें महीने शव्वाल की पहली तारीख को मनाया जाता है. ईद के दिन लोग ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा करते हैं और गले मिलकर एक-दूसरे को ईद मुबारक कहते हैं, लेकिन इस साल कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते लोग अपने घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईद का त्योहार मनाएंगे.