Eid 2020 Moon Sighting in Maharashtra: मुंबई-पुणे-नासिक और औरंगाबाद समेत पूरे महाराष्ट्र के मुसलमान आज करेंगे ईद का चांद देखने की कोशिश
प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credits-Getty Images)

Eid-ul-Fitr Moon Sighting 2020 Maharashtra: इस्लामिक कैलेंडर का मुकद्दस महीना रमजान (Ramadan) अब खत्म होने को है. साल भर के इंतजार के बाद मिले इस पाक महीने को अब अलविदा कहने का समय आ गया है. रमजान के आखिरी जुम्मे के बाद आज शाम लोग चांद को देखने की कोशिश करेंगे. अगर ईद का चांद (Eid-ul-Fitr Moon) नजर आ जाता है तो चांद रात की अगली सुबह ईद का त्योहार (Eid Celebration) मनाया जाएगा. इस साल कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते लोग अपने घरों में रहकर अल्लाह की इबादत करते हुए रमजान की सारी रस्में अदा कर रहे हैं. केरल-कर्नाटक को छोड़कर भारत के सभी हिस्सों में आज 29वां रोजा है, क्योंकि इस्लामिक कैलेंडर चांद पर आधारित है, इसलिए आज शव्वाल की चांद रात (Shawwal Chand Raat) भी हो सकती है.

भारत के विभिन्न राज्यों के अलावा महाराष्ट्र (Maharashtra) में आज शाम लोग चांद देखने की कोशिश करेंगे. महाराष्ट्र के मुंबई (Mumbai), पुणे (Pune), नासिक (Nasik) और औरंगाबाद (Aurangabad) जैसे बड़े शहरों में शाम को ईद का चांद देखने की कोशिश की जाएगी. बता दें कि रमजान के आखिरी जुम्मे यानी शुक्रवार को सऊदी अरब समेत खाड़ी देशों में चांद देखने वाली समितियां चांद देखने की कोशिश करती दिखीं, लेकिन चांद नजर नहीं आया. ऐसे में वहां पूरे 30 रोजे रखने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाएगा. यह भी पढ़ें: Eid 2020 Moon Sighting in Uttar Pradesh: लखनऊ-प्रयागराज-कानपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश के मुसलमान आज करेंगे ईद का चांद देखने की कोशिश

भारत में केरल और कर्नाटक में भी देश के अन्य राज्यों से एक दिन पहले लोगों ने रोजे रखने शुरू कर दिए थे, क्योंकि इन दोनों राज्यों में चांद भारत के दूसरे राज्यों से एक दिन पहले नजर आया था. रमजान के आखिरी शुक्रवार को यहां चांद देखने की कोशिश की गई थी, लेकिन चांद की दीदार नहीं हुआ था. यहां अगर आज चांद का दीदार हो जाता है तो रविवार 24 मई को ईद-उल-फितर मनाई जाएगी. यह भी पढ़ें: Eid 2020 Moon Sighting in Bihar: पटना-मुजफ्फरपुर, किशनगंज सहित पूरे बिहार के मुसलमान आज ईद का चांद देखने की करेंगे कोशिश

बहरहाल, इस्लाम धर्म की मान्यताओं के अनुसार, आसमान में शव्वाल के चांद का दीदार होने के बाद ही रमजान का मुकद्दस महीना मुकम्मल होता है, इसलिए चांद दिखने के बाद अगली सुबह ईद मनाई जाती है. गौरतलब है कि इस साल कोरोना वायरस ने इस कदर हाहाकार मचाया है कि इससे अन्य त्योहारों की तरह ईद की रौनक भी फीकी पड़ गई है, लिहाजा लॉकडाउन के चलते लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घरों में ही ईद का त्योहार मनाएंगे.