Eid 2020 Moon Sighting in Bihar: पटना-मुजफ्फरपुर, किशनगंज सहित पूरे बिहार के मुसलमान आज ईद का चांद देखने की करेंगे कोशिश

देश में कोरोना महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने के मामलो में भी कोई कमी नई आई है. कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन 4.0 को केंद्र ने लागू किया है. इसी कड़ी में बताना चाहते है कि रमजान का पवित्र महीना खत्म होने की कगार पर आ चुका है. पुरे एक साल की प्रतीक्षा के बाद यह पाक महीना मिलता है. शुक्रवार के दिन अलविदा जुम्मा भी बीत गया है.

त्योहार Subhash Yadav|
Eid 2020 Moon Sighting in Bihar: पटना-मुजफ्फरपुर, किशनगंज सहित पूरे बिहार के मुसलमान आज ईद का चांद देखने की करेंगे कोशिश
चांद | प्रतीकात्मक तस्वीर | (Photo Credits: Getty Images)

Eid-ul-Fitr Moon Sighting 2020 Bihar: देश में कोरोना महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने के मामलो में भी कोई कमी नई आई है. कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन 4.0 को केंद्र ने लागू किया है. इसी कड़ी में बताना चाहते है कि रमजान का पवित्र महीना खत्म होने की कगार पर आ चुका है. पुरे एक साल की प्रतीक्षा के बाद यह पाक महीना मिलता है. शुक्रवार के दिन अलविदा जुम्मा भी बीत गया है. आज के दिन भारत में केरल और कर्नाटक को छोड़कर देश में  29वां रोजा रखा गया है. इस्लामिक कैलेंडर चांद पर आधारित है इसलिए शनिवार के दिन शव्वल की चांद रात भी हो सकती है. बिहार के हमारे मुस्लिम भाई आज शाम चांद को देखने की कोशिश आज करेंगे. राज्य के पटना, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और पूर्वी चंपारण सहित अन्य हिस्सों में मुस्लिम समुदाय के लोग आज चाँद देखने की कोशिश करने वाले हैं.

ज्ञात हो कि रमजान का पाक महीना जैसे-जैसे पुरा होने की कगार पर आता  है, छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी अपने ईद के त्योहार का इंतजार करने लगते हैं. बताना चाहते है कि ईद की खुशियां  मनाने से पहले चांद का दीदार होना आवश्यक है. यही कारण है कि अगर तय समय पर चांद का दीदार नहीं हुआ तो ईद मनाने की खुशी एक दिन आगे बढ़ जाती है. यह भी पढ़ें-Eid 2020 Moon Sighting in Uttar Pradesh: लखनऊ-प्रयागराज-कानपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश के मुसलमान आज करेंगे ईद का चांद देखने की कोशिश

गौर हो कि सऊदी अरब सहित अन्य खाड़ी देशों में  चांद  का दीदार नहीं हुआ है. इन जगहों पर पूरे 30 रोज़े रखने के बाद ईद का पवित्र त्योहार मनाया जाने वाला है. इसी के साथ ही भारत में भी केरल और कर्नाटक ने भी देश के अन्य जगहों से एक दिन पहले रोजा रखा था. क्योंकि इन दोनों ही राज्यों में चांद एक दिन पहले दिखाई दिया था. लेकिन शुक्रवार चांद का दीदार नहीं हो सका है. इसलिए इन सभी जगहों पर 24 मई यानि रविवार को ईद सेलिब्रेट की जाएगी.

त्योहार Subhash Yadav|
Eid 2020 Moon Sighting in Bihar: पटना-मुजफ्फरपुर, किशनगंज सहित पूरे बिहार के मुसलमान आज ईद का चांद देखने की करेंगे कोशिश
चांद | प्रतीकात्मक तस्वीर | (Photo Credits: Getty Images)

Eid-ul-Fitr Moon Sighting 2020 Bihar: देश में कोरोना महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने के मामलो में भी कोई कमी नई आई है. कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन 4.0 को केंद्र ने लागू किया है. इसी कड़ी में बताना चाहते है कि रमजान का पवित्र महीना खत्म होने की कगार पर आ चुका है. पुरे एक साल की प्रतीक्षा के बाद यह पाक महीना मिलता है. शुक्रवार के दिन अलविदा जुम्मा भी बीत गया है. आज के दिन भारत में केरल और कर्नाटक को छोड़कर देश में  29वां रोजा रखा गया है. इस्लामिक कैलेंडर चांद पर आधारित है इसलिए शनिवार के दिन शव्वल की चांद रात भी हो सकती है. बिहार के हमारे मुस्लिम भाई आज शाम चांद को देखने की कोशिश आज करेंगे. राज्य के पटना, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और पूर्वी चंपारण सहित अन्य हिस्सों में मुस्लिम समुदाय के लोग आज चाँद देखने की कोशिश करने वाले हैं.

ज्ञात हो कि रमजान का पाक महीना जैसे-जैसे पुरा होने की कगार पर आता  है, छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी अपने ईद के त्योहार का इंतजार करने लगते हैं. बताना चाहते है कि ईद की खुशियां  मनाने से पहले चांद का दीदार होना आवश्यक है. यही कारण है कि अगर तय समय पर चांद का दीदार नहीं हुआ तो ईद मनाने की खुशी एक दिन आगे बढ़ जाती है. यह भी पढ़ें-Eid 2020 Moon Sighting in Uttar Pradesh: लखनऊ-प्रयागराज-कानपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश के मुसलमान आज करेंगे ईद का चांद देखने की कोशिश

गौर हो कि सऊदी अरब सहित अन्य खाड़ी देशों में  चांद  का दीदार नहीं हुआ है. इन जगहों पर पूरे 30 रोज़े रखने के बाद ईद का पवित्र त्योहार मनाया जाने वाला है. इसी के साथ ही भारत में भी केरल और कर्नाटक ने भी देश के अन्य जगहों से एक दिन पहले रोजा रखा था. क्योंकि इन दोनों ही राज्यों में चांद एक दिन पहले दिखाई दिया था. लेकिन शुक्रवार चांद का दीदार नहीं हो सका है. इसलिए इन सभी जगहों पर 24 मई यानि रविवार को ईद सेलिब्रेट की जाएगी.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel