Torch For Women Safety: इस दमदार टॉर्च से होगी महिलाओं की सुरक्षा, इमरजेंसी में काम आएगा इसका सेफ्टी अलार्म फीचर
Representational Image | Pixabay

मुंबई: भारत की नंबर 1 बैटरी ब्रांड एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड (EIIL) ने भारत की पहली महिला आईपीएस अधिकारी डॉ किरण बेदी के साथ मिलकर सेफ्टी अलार्म के साथ अपनी तरह की पहली टॉर्च - एवरेडी सायरन टॉर्च का अनावरण किया. इसे इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति अगर किसी भी मुश्किल में हो तो इससे जुड़ी चेन को खींच सकता है, ऐसा करते ही साइरेन फ्लैशलाईट 100 डेसिबल की तेज़ आवाज़ पर सेफ्टी अलार्म बजाने लगती है. खासतौर पर महिलाओं एवं आम लोगों को सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन की गई इस साइरेन फ्लैशलाईट का उद्देश्य रोज़मर्रा में सुरक्षा को बढ़ाना है.

ब्रांड अपने नए कैंपेन आवाज़ उठाने की पावर के तहत यह प्रोडक्ट लेकर आया है, जिसका नेतृत्व बधिर एवं मौखिक रूप से विकलांग व्यक्तियों द्वारा किया जा रहा है. यह कैंपेन सभी की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए इस प्रोडक्ट की आवश्यकता पर ज़ोर देता है.

कैंपेन आवाज उठाने की पावर के लिए एवरैडी ने इंडिया साइनिंग हैंड्स के साथ साझेदारी की है, यह संगठन भारत के बधिर समुदायों की ‘सुलभता’ संबंधी समस्याओं को हल करने की दिशा में कार्यरत है. महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर चुप्पी तोड़ने के प्रयास में यह कैंपेन ओगिल्वी इंडिया द्वारा बनाई गई पावरफुल फिल्म के माध्यम से बधिर लोगों के गैर-मौखिक संचार की क्षमता पर रोशनी डालता है.

एवरैडी साइरेन टॉर्च अपने 100-डेसिबल एसओएस अलार्म के साथ इन महिलाओं को आवाज़ उठाने में सक्षम बनाता है. इस तरह वे आस-पास से गुज़र रहे राहगीरों से मदद ले पाती हैं और अपने साथ होने वाले दुर्व्यवहार से बच पाती हैं.

इस अवसर पर डॉ किरण बेदी ने कहा, “महिलाओं की शारीरिक क्षमता और सुरक्षा का भीतरी अहसास,उन्हें सशक्त बनाते हैंः यह उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है. कभी कभी कुछ परिस्थितियों में सुरक्षित महसूस करने के लिए बाहरी मदद की ज़रूरत होती है- जब उन्हें रात के समय बाहर जाना पड़े या अपने सपने साकार करने के लिए घर से दूर जाने की ज़रूरत हो. एवरैडी का अनूठा साइरेन टॉर्च महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराने की दिशा में उल्लेखनीय कदम है, जो उन्हें आश्वासन देता है कि वे सुरक्षा की चिंता किए बिना बेहिचक जब चाहें, बाहर जा सकती हैं.”

img