Kasganj Minor Girl Gang-Raped: उत्तर प्रदेश के कासगंज से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक पिकनिक स्पॉट पर अपने मंगेतर के साथ गई नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया गया. आरोप है कि 10 लोगों ने मिलकर इस शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया, जिनमें एक स्थानीय बीजेपी नेता अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ गब्बर भी शामिल है. पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 अभी भी फरार हैं.
घटना हजारा नहर के पास स्थित नदरई एक्वाडक्ट की है, जहां दिनदहाड़े लड़की को झाड़ियों में घसीटकर ले जाया गया और बारी-बारी से दुष्कर्म किया गया.
कासगंज नहर पर सामूहिक बलात्कार
The 8 suspects arrested in the case. pic.twitter.com/iMMYjcB0CQ
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) April 14, 2025
8 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
थाना कासगंज क्षेत्रान्तर्गत एक युवती के साथ घटित घटना के सम्बन्ध में जनपदीय पुलिस टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 08 अभि0गण को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा दी गयी बाईट-@Uppolice @adgzoneagra @rangealigarh @IPSAnkitaS pic.twitter.com/U8sbf7JSu7
— KASGANJ POLICE (@kasganjpolice) April 13, 2025
घटना का वीडियो बनाकर दी धमकी
पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि आरोपियों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर लड़की को धमकाया था. पीड़िता के मंगेतर को हमलावरों ने पहले बुरी तरह पीटा और फिर लड़की को पास के कमरे में ले जाकर दरिंदगी की.
पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए 1098 हेल्पलाइन पर कॉल कर मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई की. महिला पुलिस अफसरों ने पीड़िता का बयान दर्ज किया है और उसे मेडिकल सहायता भी दी जा रही है.
राज्य महिला आयोग ने केस का लिया संज्ञान
घटना के बाद पूरे इलाके में गुस्सा है. राज्य महिला आयोग ने भी इस केस का संज्ञान लिया है और साफ कहा है कि चाहे आरोपी कितना भी रसूखदार क्यों न हो, बख्शा नहीं जाएगा.
इस मामले ने ना सिर्फ महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं बल्कि बीजेपी पर भी राजनीतिक दबाव बढ़ा दिया है. विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सत्ताधारी दल पर हमलावर हो सकता है.
Disclaimer: यह खबर मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. लेटेस्टली डॉट कॉम न ही किसी की छवि खराब करने का इरादा रखता है.













QuickLY