रिटायर्ड IAS को ऑनलाइन शराब खरीदना पड़ा भारी, 630 रुपये की जगह अकाउंट से कटे 2 लाख
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo credits: Pixabay)

नई दिल्ली: ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन ने आज के समय में जीवन को रफ्तार देने का काम किया है. आज के डिजिटल युग में घर बैठे डिजिटली आप कुछ भी सामान खरीद सकते हैं और इसका भुगतान ऑनलाइन पेमेंट के रूप में कर सकते हैं. यह बेहद आसान जरूर है लेकिन इसमें सावधानी और सतर्कता बेहद जरूरी है वरना आपकी मेहनत की कमाई को कोई भी हथिया सकता है. ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त ध्यान रखें ये 5 बातें, नहीं होंगे फ्रॉड का शिकार; सुरक्षित रहेगी मेहनत की कमाई.

ऑनलाइन ठगी के कई मामले सामने आते रहते हैं. नया मामला दिल्ली से सटे गुरुग्राम का है. यहां एक रिटायर्ड IAS ऑफिस को ऑनलाइन शराब खरीदना महंगा पड़ गया. गुरुग्राम के सुशांत लोक क्षेत्र में रहने वालीं पूर्व आईएएस अधिकारी जोहरा चटर्जी (Zohra Chatterji) ऑनलाइन शराब ऑर्डर करने के चक्कर में ठगी का शिकार हो गईं.

मामला बीते 23 जुलाई का है. दरअसल, जोहरा के घर एक पार्टी थी और उन्होंने शराब की होम डिलीवरी के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया था. ये ऑर्डर महज 630 रुपये का था, लेकिन इसके बजाय सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के क्रेडिट कार्ड से कथित तौर पर करीब 2 लाख रुपये ठगों ने उड़ा लिए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जोहरा चटर्जी 23 जुलाई को पार्टी की व्यवस्था करने में व्यस्त थीं. इस बीच मेहमानों के लिए उन्होंने शाम करीब 6 बजे वेबसाइट jagdishwineshopgurgaon.com पर शराब की होम डिलीवरी के लिए ऑर्डर दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक इस आर्डर के बाद उन्हें मोबाइल फोन पर कॉल आया. व्यस्त होने के कारण उन्होंने जल्दी में कॉल करने वाले पर भरोसा करते हुए अपना क्रेडिट कार्ड नंबर और वन-टाइम पासवर्ड (OTP) बता दिया. ऑनलाइन ऑर्डर में की गई यही जल्दबाजी पूर्व आईएएस अधिकारी को भारी पड़ गई.

पुलिस में दी गई अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि OTP बताने के पास मेरे मोबाइल पर SMS आया कि क्रेडिट कार्ड से 630 रुपये डेबिट किए गए थे. जोहरा के मुताबिक, कुछ देर बाद मैंने चेक किया तो पाया कि मेरे क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से 630 रुपये का नहीं बल्कि 1,92,477.50 रुपये का लेनदेन हो गया. इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 419 और 420 और IT Act की धारा 66-डी के तहत मामला दर्ज किया है.