![तेलंगाना के सीएम केसीआर ने पीएम मोदी के '20 लाख करोड़' के पैकेज को बताया फर्जी, कहा- केंद्र सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये भी नहीं निकाले तेलंगाना के सीएम केसीआर ने पीएम मोदी के '20 लाख करोड़' के पैकेज को बताया फर्जी, कहा- केंद्र सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये भी नहीं निकाले](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/KCR-380x214.jpg)
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर (Telangana CM KCR) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Naredra Modi) द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोरोनो वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के "आत्मनिर्भर भारत" पैकेज पर केंद्र सरकार को फटकार लगाई. केसीआर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित विवरण को "फर्जी" बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तानाशाह की तरह बर्ताव कर रही है. राज्यों ने नकदी की मांग थी, लेकिन केंद्र राज्यों को भिखारियों की तरह देख रही है.
हिंदुस्तान टाइम्स के मीडिया हाउस ने सीएम केसीआर के हवाले से कहा, "केंद्र सरकार ने पूरे पैकेज में से एक लाख करोड़ रुपये भी नहीं निकाले हैं." केसीआर ने राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन (FRBM) में सशर्त वृद्धि को तीन प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने पर भी केंद्र को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के पास पहले से ही जीएसडीपी के 3.5 प्रतिशत की उधारी की सुविधा थी. यह भी पढ़ें- AtmaNirbhar Bharat Package: शिक्षा को लेकर वित्त मंत्री के बड़े ऐलान- हर क्लास के लिए होगा अलग TV चैनल, विश्वविद्यालयों को दी गई ऑनलाइन कोर्स की अनुमति.
केसीआर ने कहा कि केंद्र को राज्यों के प्रति तानाशाही दिखा रही है. तेलंगाना सीएम ने आरोप लगाया कि केंद्र COVID-19 संकट के दौरान राज्यों पर शासन करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि राज्यों को इन "फर्जी" योजनाओं की उम्मीद नहीं थी. राज्यों के लिए उधार की सीमा को तीन प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत करने पर केसीआर ने कहा कि यह कोई एहसान नहीं है. यह भी पढ़ें- AtmaNirbhar Bharat Package: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान, डिफेंस में FDI बढ़ाकर 49 से 74 फीसदी की गई, देश में ही बनेंगे हथियार.
रविवार को, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने "आत्मनिर्भर भारत" कार्यक्रम के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के तहत किए गए सभी उपायों और किश्तों की जानकारी दी. पैकेज में 1,92,800 करोड़ रुपये की पूर्व घोषणाएं और 8,01,603 करोड़ रुपये सहित RBI के उपाय शामिल हैं जो 9,94,403 करोड़ रुपये में हैं.