School Holiday: तेलंगाना और वाराणसी में 28 जनवरी को स्कूलों की छुट्टियां घोषित, शब-ए-मेराज व कुंभ मेला के चलते लिया गया फैसला
Representative Image Created Using AI

School Holiday: तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में कुछ खास छुट्टियों के चलते 28 जनवरी यानी आज स्कूलों का संचालन प्रभावित रहेगा. तेलंगाना सरकार के 2025 के कैलेंडर के अनुसार, शब-ए-मेराज को वैकल्पिक छुट्टी के रूप में चिह्नित किया गया है. यानी कि सभी स्कूलों पर यह लागू नहीं होगी और कुछ स्कूलों में कक्षाएं चल सकती हैं. इस दिन को लेकर मुस्लिम समुदाय के बीच विशेष धार्मिक महत्व है. इसे उस रात के रूप में मनाया जाता है जब पैगंबर मुहम्मद मक्का से यरूशलेम तक यात्रा करते हुए जन्नत गए थे.

वहीं, वाराणसी में महाकुंभ मेले (प्रयागराज) से बड़ी संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं के चलते जिलाधिकारी ने 27 जनवरी से 5 फरवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है.

ये भी पढें: Maharashtra RTE Admission 2025-26: महाराष्ट्र के स्कूलों में आरटीई एडमिशन के आवेदन की आज अंतिम डेट, student.maharashtra.gov.in जल्द करें एप्लीकेशन

ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी

हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी ताकि छात्रों का पाठ्यक्रम प्रभावित न हो. यह आदेश सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, CBSE, ICSE और राज्य बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा. अगर कोई बोर्ड परीक्षा या प्रैक्टिकल एग्जाम्स निर्धारित हैं, तो वे बिना किसी रुकावट के आयोजित किए जाएंगे.

डीएम ने क्या कहा?

जिलाधिकारी ने इस संबंध में कहा है कि "वाराणसी जिले में बढ़ते हुए श्रद्धालुओं के कारण शहर में यातायात की समस्याएं बढ़ सकती हैं, इसलिए सभी स्कूलों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया गया है." यह कदम छात्रों की सुरक्षा और शहर के व्यवस्थित संचालन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

इस प्रकार, शब-ए-मेराज और कुंभ मेला दोनों ही धार्मिक आयोजन हैं, जिनके कारण विभिन्न स्थानों पर स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया गया है. छात्र-छात्राओं को इन बदलावों के अनुसार अपनी शैक्षिक गतिविधियां जारी रखने की सलाह दी जाती है.