AtmaNirbhar Bharat Package: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान, डिफेंस में FDI बढ़ाकर 49 से 74 फीसदी की गई, देश में ही बनेंगे हथियार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Photo Credits: ANI)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण सुस्‍त पड़ी इकोनॉमी को तेज करने के लिए केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपए के आत्मनिर्भर भारत पैकेज (AtmaNirbhar Bharat Package) का ऐलान किया है. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को राहत पैकेज की चौथी किश्त का ऐलान किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा, भारत में कई सेक्‍टर में आत्‍मनिर्भर बनने की जरूरत है. इसके लिए कई रिफॉर्म होंगे.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रक्षा श्रेत्र (Defence) को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा,'' सरकार ऐसे हथियार, वस्तुओं, स्पेयर्स को नोटिफाइ करेगी जिसमें आयात को बैन किया जाएगा और उनकी स्वदेशी आपूर्ति की जाएगी. रक्षा निर्माण में ऑटोमेटिक रूट के अंतर्गत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत की जा रही है. ऑर्डिनंस फैक्ट्री का कॉर्पोरेटाइजेशन होगा. प्राइवेटाइजेशन नहीं होगा. यह भी पढ़ें- आर्थिक पैकेज: मोदी सरकार कोयला क्षेत्र में सुधार के लिए देगी 50 हजार करोड़ रुपये, शुरू होगी कमर्शियल माइनिंग.

FDI की सीमा बढ़ाई गई-

वित्त मंत्री ने कहा, 'रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होना है, सरकार ऐसे हथियार, वस्तुओं, स्पेयर्स को नोटिफाइ करेगी जिसमें आयात को बैन किया जाएगा और उनकी स्वदेशी आपूर्ति की जाएगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, हथियारों के मामले में विदेशी निर्भरता कम करनी है.

वित्त मंत्री ने कहा, साल दर साल भारत में ही हथियारों का उत्पादन बढ़ाया जाएगा और जो पुर्जे आयात करने पड़ते हैं उनको यहीं बनाया जाएगा. इसके लिए अलग से बजट होगा. इससे रक्षा आयात खर्च कम होगा और उन कंपनियों को फायदा पहुंचेगा जो भारत में सेना के लिए हथियार बनाएंगी.