10 Mar, 18:46 (IST)

10 Mar, 18:42 (IST)

10 Mar, 18:41 (IST)

10 Mar, 17:58 (IST)

10 Mar, 17:24 (IST)

मणिपुर चुनाव के लिए चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझान: बीजेपी 15 सीटें जीत चुकी है और 14 पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस ने 3 सीटे जीत ली है व 1 सीट पर आगे चल रही है. जनता दल (यूनाइटेड) ने 5 सीटों पर कब्जा किया है और 2 पर आगे चल रही है.

10 Mar, 17:03 (IST)

थौबल चुनाव परिणाम 2022: कांग्रेस के ओकराम इबोबी सिंह ने 2,500 से अधिक मतों से जीती सीट

10 Mar, 16:56 (IST)

10 Mar, 16:13 (IST)

भाजपा के मौजूदा मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी पंगेजाम शरतचंद्र सिंह के खिलाफ हिंगांग निर्वाचन क्षेत्र से 17,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की .

10 Mar, 16:05 (IST)

10 Mar, 14:43 (IST)

विधानसभा चुनाव परिणाम पर मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा, "हमें सरकार बनाने का दावा पेश करने में समय लगेगा, नतीजे आने दीजिए. हमारे राष्ट्रीय नेता सीएम के चेहरे पर फैसला करेंगे. हम पीएम मोदी के समावेशी विकास के मंत्र पर ध्यान देंगे."

Load More

Manipur Election Result 2022 Live, 10 मार्च: भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. मणिपुर दो चरणों में 28 फरवरी और 5 मार्च को वोटिंग हुई थी. दोनों चरणों में कुल 265 उम्मीदवार मैदान में थे. वर्तमान में मणिपुर में बीजेपी की सरकार है. मणिपुर विधानसभा का कार्यकाल 19 मार्च 2022 को खत्म हो रहा है. ऐसे में इससे पहले राज्य में सरकार बनाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

बात करें अगर मणिपुर में 2017 विधानसभा चुनाव की तो इसमें कांग्रेस ने 28 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, बीजेपी के खाते में 21 सीटें मिली थीं. बीजेपी ने निर्दलीयों और कांग्रेस के बागियों के दम पर सरकार बना ली थी. 2017 विधानसभा चुनाव नगा पीपल्स फ्रंट ने 4, नेशनल पीपल्स पार्टी  ने 4, टीएमसी ने 1, निर्दलीय ने एक सीट हासिल की थी. साल 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 42 सीटें मिली थी, जबकि बीजेपी एक भी सीट पर कब्जा नहीं कर पाई थी.

2022 में मणिपुर में भाजपा के भीतर मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह और उनकी सरकार के खिलाफ गंभीर सत्ता विरोधी लहर देखी गई थी. वहीं राज्य में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ से मणिपुर के तीन बार के मुख्यमंत्री रह चुके 73 वर्षीय ओकराम इबोबी सिंह पार्टी की ताकत और कमजोरी दोनों हैं.  मणिपुर में सबसे अहम चुनावी मुद्दा अफस्पा रहा.